Amit Shah in Mahakmbh 2025| Photo Credit: IBC24
Amit Shah in Mahakmbh 2025: प्रयागराज। 13 जनवरी से प्रयागराज महाकुंभ की शुरुआत हो गई है। महाकुंभ में हर दिन लाखों लोग डुबकी लगाने के लिए देश ही नहीं दुनियाभर से साधू-संत, फिल्मी सितारे,नामी हस्ती और आम लोग प्रयागराज पहुंच रहे हैं। इसी कड़ी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह प्रयागराज पहुंचे और संत महात्माओं के साथ त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई।
बता दें कि, अमित शाह ने गेरुआ वस्त्र धारण कर संगम तट पर पूजा अर्चना की। गृह मंत्री अमित शाह के स्नान के बाद संगम तट पर पूजा अर्चना शुरू हो गई है। उनके साथ सीएम योगी आदित्यनाथ मौजूद हैं और संतों का मंत्रोच्चार शुरू हो गया है। गृह मंत्री का परिवार भी महाकुंभ में आया है और उन्होंने भी संगम स्नान किया है।