Reel on railway track: रील पर रीच और लाइक का जूनून.. कैमरा ऑन कर लेट गया पटरी पर.. रेलवे पुलिस ने किया गिरफ्तार, देखें Video

रेलवे प्रशासन और पुलिस ने अपील की है कि युवा इस तरह के खतरनाक स्टंट से परहेज करें, क्योंकि ये न केवल जानलेवा हो सकते हैं, बल्कि कानून का उल्लंघन भी हैं।

Reel on railway track: रील पर रीच और लाइक का जूनून.. कैमरा ऑन कर लेट गया पटरी पर.. रेलवे पुलिस ने किया गिरफ्तार, देखें Video

Reel on railway track Viral Video || Image- Sachin Gupta Twitter

Modified Date: April 8, 2025 / 08:36 am IST
Published Date: April 8, 2025 8:35 am IST
HIGHLIGHTS
  • युवक ने ट्रेन ट्रैक पर लेटकर खतरनाक स्टंट किया।
  • वीडियो वायरल होने पर युवक को पुलिस ने पकड़ा।
  • रेलवे ने स्टंट को जानलेवा और गैरकानूनी बताया।

Reel on railway track Viral Video: उन्नाव: सोशल मीडिया पर प्रसिद्धि हासिल करने की होड़ में एक युवक ने न केवल अपनी जान को खतरे में डाला बल्कि कई अन्य लोगों की सुरक्षा को भी जोखिम में डाल दिया। मामला उन्नाव जिले का है, जहां एक युवक ने रेल की पटरियों पर खतरनाक स्टंट करते हुए वीडियो बनाया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।

Read More:  LPG Price in Raipur: आज से लागू होगी LPG की बढ़ी कीमतें.. 50 रुपये के इजाफे के साथ मिलेगा घरेलू सिलेंडर, जानें रायपुर में क्या होंगे दाम

वायरल वीडियो में युवक पीले रंग की शर्ट पहने हुए दिखाई दे रहा है। वह मोबाइल कैमरे के सामने रेलवे ट्रैक पर लेट जाता है, और कुछ ही पलों में एक तेज़ रफ्तार ट्रेन उसके ऊपर से गुजरती है। इस घटना को देखकर सोशल मीडिया पर लोगों ने तीखी प्रतिक्रिया दी और युवक की हरकत की निंदा की।

 ⁠

Reel on railway track Viral Video: वीडियो सामने आने के बाद रेलवे पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए युवक की पहचान की और उसे हिरासत में ले लिया। आरोपी की पहचान रंजीत चौरसिया के रूप में हुई है, जिसने यह वीडियो उन्नाव क्षेत्र में रिकॉर्ड किया था। रेलवे पुलिस ने रंजीत के खिलाफ रेल अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

Read Also: Chhattisgarh Political News: दो कांग्रेसी पार्षदों ने बदला खेमा.. भाजपा में हुए शामिल, खनिज विकास निगम के अध्यक्ष सौरभ सिंह ने ओढ़ाया भगवा गमछा

रेलवे प्रशासन और पुलिस ने अपील की है कि युवा इस तरह के खतरनाक स्टंट से परहेज करें, क्योंकि ये न केवल जानलेवा हो सकते हैं, बल्कि कानून का उल्लंघन भी हैं। ऐसी गतिविधियों से न केवल व्यक्तिगत हानि हो सकती है, बल्कि सार्वजनिक सुरक्षा को भी गंभीर खतरा उत्पन्न होता है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown