UP Road Accident: भीषण हादसा, तेज रफ्तार कंटेनर ने दो ऑटो को मारी टक्कर, 6 लोगों की दर्दनाक मौत, मची अफरातफरी

UP Road Accident: भीषण हादसा, तेज रफ्तार कंटेनर ने दो ऑटो को मारी टक्कर, 6 लोगों की दर्दनाक मौत, मची अफरातफरी

UP Road Accident: भीषण हादसा, तेज रफ्तार कंटेनर ने दो ऑटो को मारी टक्कर, 6 लोगों की दर्दनाक मौत, मची अफरातफरी

UP Road Accident/ image source: IBC24 File Photo

Modified Date: January 31, 2026 / 10:46 pm IST
Published Date: January 31, 2026 9:15 pm IST
HIGHLIGHTS
  • तेज रफ्तार कंटेनर ने दो ऑटो को टक्कर मार दी
  • 6 लोगों की मौत, तीन लोग घायल
  • पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में लेकर वाहन जब्त किया

आगरा: UP Road Accident आगरा के थाना खंदौली क्षेत्र में शनिवार को एक तेज रफ्तार कंटेनर ने दो ऑटो को टक्कर मार दी और इस हादसे में ऑटो चालक समेत छह लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन व्यक्ति घायल हैं। यह जानकारी पुलिस ने दी। पुलिस ने बताया कि ये सभी लोग सहपऊ के रहने वाले थे और ओडिशा के पुरी स्थित जगन्नाथ मंदिर की यात्रा पर गए थे और आगरा कैंट स्टेशन पर ट्रेन से उतरने के बाद ऑटो से घर जा रहे थे, रास्ते में ये हादसा हो गया।

UP Agra Road Accident पुलिस ने बताया कि दोनों ऑटो एक ही दिशा में जा रहे थे, तभी पीछे से आए तेज रफ्तार कंटेनर ने पहले एक ऑटो को टक्कर मारी और फिर दूसरे ऑटो को अपनी चपेट में ले लिया। पुलिस ने बताया कि टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और मौके पर चीख-पुकार मच गई। पुलिस ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही थाना खंदौली पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस की मदद से नजदीकी अस्पताल भिजवाया।

अपर पुलिस आयुक्त राम बदन सिंह ने बताया कि इस हादसे में ऑटो चालक शाहिद (40), ऑटो सवार रनवीर (65), ब्रज मोहन (53), लखमी चंद (70), बिल्लो मिस्त्री (53) और उदयवीर (64) की भी मौके पर मौत हो गई। उन्होंने बताया कि तीन अन्य लोग घायल हैं जिनका इलाज जारी है। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को हिरासत में लेकर वाहन को जब्त कर लिया है।

इन्हें भी पढ़े:-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।