उप्र विधानसभा का सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

उप्र विधानसभा का सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

  •  
  • Publish Date - March 5, 2025 / 06:14 PM IST,
    Updated On - March 5, 2025 / 06:14 PM IST

लखनऊ, पांच मार्च (भाषा) उत्तर प्रदेश विधानसभा का वर्ष 2025 का प्रथम सत्र बुधवार को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गया।

सदन की कार्यवाही में कुल समयावधि 72 घंटे 56 मिनट रही। इस सत्र में स्थगन रहित समयावधि 69 घंटे 20 मिनट रही जबकि सदन की कार्यवाही तीन घंटा 36 मिनट के लिए स्थगित हुई।

एक बयान के मुताबिक, सत्र के समापन पर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय (समाजवादी पार्टी) समेत सभी दलों के नेताओं का आभार व्यक्त किया।

इस मौके पर संसदीय कार्यमंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि सदस्य जो भी वादा अपने क्षेत्र के लिए करें उसे पूरा जरूर करें, वरना इससे साख गिरेगी।

उन्होंने कहा कि विधायक पुस्तकालय में जाकर अध्ययन करें क्योंकि जितनी अधिक जानकारी होगी उतने ही बेहतर तरीके से वे अपनी बात रख सकेंगे।

इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने विधानसभा अध्यक्ष का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि नई तकनीक होने से विधानसभा की कार्यवाही में सभी विधायकों को काफी सहयोग मिल रहा है।

भाषा जफर शफीक

शफीक