Reported By: Ravihemraj Sisodiya
,Indore Chakubaji News/Image Credit: IBC24 File Photo
Indore Chakubaji News: इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक सनकी प्रेमी ने अपनी प्रेमिका के घर में घुसकर उसके परिवार पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इस हमले में युवती के भाई की मौत हो गई, जबकि मां गंभीर रूप से घायल है। आरोपी फिलहाल (Indore Chakubaji News) पुलिस हिरासत में है।
Indore Chakubaji News: मिली जानकारी के अनुसार, घटना 26 जनवरी की देर रात 60 फीट रोड इलाके की है। यहां आरोपी वेदांत सोलंकी अपनी प्रेमिका विधि लुनावत के घर पहुंचा। बताया जा रहा है कि, विधि के परिवार वाले उसे पहले ही समझाइश देकर अपने साथ घर ले आए थे, जिससे वेदांत नाराज था। घर पहुंचने के बाद बातचीत के दौरान कहासुनी हुई और गुस्से में आकर आरोपी ने चाकू से हमला कर दिया (Chakubaji In Indore) । हमले में विधि के भाई वेदांश लुनावत गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल अरविंदो अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। वहीं विधि की मां अनीता लुनावत भी गंभीर रूप से घायल हैं और अस्पताल में भर्ती हैं।
Indore Chakubaji News: घटना की सूचना मिलते ही एरोड्रम थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने देखा कि आरोपी खुद को भी चाकू मारकर घायल (Indore Chakubaji News) अवस्था में बैठा था और उसके हाथ में चाकू था। करीब एक घंटे की समझाइश के बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। पूरी कार्रवाई का वीडियो भी बनाया गया है।
Indore Chakubaji News: जानकारी के मुताबिक ,आरोपी और युवती करीब एक साल से लिव-इन रिलेशन में रह रहे थे। परिवार द्वारा युवती को घर ले जाने के बाद आरोपी ने यह खौफनाक कदम उठाया। बताया जा रहा है कि एक दिन पहले ही युवती के परिवार ने थाने में शिकायत भी की थी और आरोपी ने लिखित में राजीनामा दिया था कि वह लड़की को (Chakubaji In Indore) परेशान नहीं करेगा।
Indore Chakubaji News: आरोपी वेदांत सोलंकी इंदौर के बिजासन रोड इलाके का रहने वाला है। उसके माता-पिता नहीं हैं और वह अपने चाचा-चाची के साथ रहता था। चश्मे की दुकान पर काम करता है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। फिलहाल आरोपी अस्पताल में (Indore Chakubaji News) इलाज के बाद पुलिस हिरासत में है और मामले की विस्तृत जांच जारी है। इदौर से यह वारदात एक बार फिर रिश्तों में बढ़ती हिंसा की चिंताजनक तस्वीर सामने ला रही है।
इन्हे भी पढ़ें:-