Hathras Stampede: हाथरस हादसे में कैसे गई 116 लोगों की जान? सीएम योगी ने खुद दी घटना की जानकारी, इधर PM मोदी ने भी किया मुआवजे का ऐलान
हाथरस हादसे में कैसे गई 116 लोगों की जान? सीएम योगी ने खुद दी घटना की जानकारी, UP CM Yogi gave information about Hathras incident
Hathras Stampede
लखनऊः Hathras Stampede उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले से एक दुःखद खबर आई है। यहां एक सत्संग के दौरान भगदड़ मच गई। इस हादसे में लगभग 116 लोगों की मौत हुई है। वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों की संख्या अभी और बढ़ सकती है। हाथरस हादसे में PM मोदी ने मुआवजे का ऐलान किया है। मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए की मदद की घोषणा की है। वहीं घायलों को 50-50 हजार की आर्थिक मदद की बात कही है। इसके अलावा यूपी सरकार ने भी मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख और घायलों को 50-50 हजार की आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए हैं।
Hathras Stampede हादसे को लेकर सीएम योगी ने कहा कि घटना अत्यंत दुखद और हृदय विदारक है। जनपद हाथरस के सिकंदराराऊ में ये पूरा हादसा घटित हुआ है। स्थानीय आयोजकों द्वारा वहां पर भोले बाबा के सत्संग का आयोजन स्थानीय गांवों में किया जाते रहे हैं। स्थानीय भक्तगण उन कार्यक्रमों में भाग लेते रहे हैं। जब सत्संग के प्रवचनकर्ता मंच से उतर रहे थे तो अचानक भक्तों की भीड़ उन्हें छूने के लिए वहां जा रही थी और सेवादारों के द्वारा रोकने पर ये हादसा वहां पर घटित हुआ। इस पूरे मामले की जांच के लिए हमने एडिशनल DG आगरा की अध्यक्षता में मंडलायुक्त अलीगढ़ को शामिल करते हुए एक टीम बनाकर उन्हें अविलंब रिपोर्ट उपलब्ध करवाने के लिए कहा है। प्रधानमंत्री और गृह मंत्री ने भी इस घटना पर अपना गहरा दुख व्यक्त करते हुए, शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए की और गंभीर रूप से घायल नागरिकों के लिए भी 50-50 हजार रुपए की सहायता देने की घोषणा की है। राज्य सरकार इस पूरी घटना की तह में जाएगी”
Read More : Alert for HDFC Account Holders: HDFC बैंक ग्राहकों के लिए जरूरी अपडेट, इस दिन काम नहीं करेगा UPI…
#WATCH लखनऊ, उत्तर प्रदेश: हाथरस भगदड़ पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “घटना अत्यंत दुखद और हृदय विदारक है… जनपद हाथरस के सिकंदराराऊ में ये पूरा हादसा घटित हुआ है। स्थानीय आयोजकों द्वारा वहां पर भोले बाबा के
सत्संग का आयोजन स्थानीय गांवों में किया जाते… pic.twitter.com/83wBpgo0Ee— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 2, 2024
जानिए क्या है पूरा मामला?
बता दें कि, उत्तर प्रदेश के हादरस जिले के सिकंदराराऊ कस्बे में बड़ा हादसा हो गया। यहां नारायण साकार विश्व हरि भोले बाबा का सत्संग चल रहा था। बताया गया है कि सत्संग समाप्त होने के बाद यहां से जैसे भी भीड़ निकलना शुरू हुई तो भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में महिलाएं और बच्चे बुरी तरह कुचलते चले गए। मौके पर चीख पुकार मच गई। फिलहाल, हादसे में 116 लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है।

Facebook



