उप्र कालेज बच्चे

उप्र कालेज बच्चे

  •  
  • Publish Date - January 8, 2026 / 03:47 PM IST,
    Updated On - January 8, 2026 / 03:47 PM IST

बलिया (उप्र), आठ जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के उभांव थाना क्षेत्र में एक इंटर कालेज में पढ़ने गई तीन किशोरी और एक किशोर के कथित रूप से अपहरण का मामला सामने आया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज होने के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए दिल्ली जा रही एक ट्रेन से चारों को सकुशल बरामद कर लिया गया है।

पुलिस के अनुसार उभांव थाना क्षेत्र के नई बस्ती, बिठुआ के नौशाद की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध बुधवार को मुकदमा दर्ज किया गया है।

उन्होंने दर्ज प्राथमिकी का हवाला देते हुए बताया कि शिकायत की गई है कि छह जनवरी की सुबह दस बजे अनुष्का राजभर (13), जेबा (13), इल्मा (15) तथा अद्वितीय (17) पढ़ने के लिए बिल्थरा रोड स्थित जी एम ए एम इंटर कालेज गए ।

इसके बाद घर वापस नहीं आए हैं। काफी खोजबीन की, परंतु पता नहीं चला।

पुलिस चौकी प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज होने के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए सीतामढ़ी से दिल्ली जा रही लिच्छवी एक्सप्रेस नामक एक ट्रेन से अपहृत तीन किशोरी और एक किशोर को बरामद कर लिया है।

उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

भाषा सं जफर मनीषा रंजन

रंजन