मथुरा (उप्र), 13 जनवरी (भाषा) मथुरा जिले में हुई एक अजीबोगरीब घटना में एक ई-रिक्शा चालक अपनी जैकेट की जेब में सांप लेकर जिला अस्पताल पहुंच गया।
जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर नीरज अग्रवाल ने मंगलवार को बताया कि मथुरा नगर का निवासी ई-रिक्शा चालक दीपक (39) सोमवार को अपनी जेब में करीब डेढ़ फुट लम्बा सांप लेकर अस्पताल में आया और कहा कि इसी सांप ने उसे काटा है लिहाजा उसे ‘एंटी वेनम इंजेक्शन’ (जहर के प्रभाव से बचाने वाला इंजेक्शन) लगाया जाए।
उन्होंने बताया कि दीपक से कहा गया कि वह सांप को अस्पताल के बाहर छोड़कर आये क्योंकि इससे दूसरे मरीजों को खतरा हो सकता है और उसके नहीं मानने पर पुलिस को बुलाया गया, जिसने सांप को एक डिब्बे में बंद कर दिया।
अग्रवाल ने बताया कि उसके बाद दीपक को ‘एंटी वेनम इंजेक्शन’ दिया गया और वह अपने घर चला गया। हालांकि उन्हें शक था कि सांप दीपक का ही था।
इस बीच, सोशल मीडिया मंच पर घटना का एक वीडियो भी प्रसारित हो रहा है। वीडियो में अस्पताल के अंदर कोई व्यक्ति कथित रूप से दीपक से पूछ रहा है कि उसके साथ क्या हुआ है। इस पर दीपक कहता है कि उसे सांप ने काट लिया था। वह लगभग आधे घंटे पहले अस्पताल पहुंचा था।
वीडियो में जब उससे पूछा गया कि सांप कहां है, तो उसने अपनी जैकेट की चेन खोली, और सवाल पूछने वाले व्यक्ति को सांप दिखाया। उसके बाद उसने सांप को फिर से अपनी जैकेट की जेब में रख लिया।
दीपक ने दावा किया कि वह वृंदावन से आया है और यह भी कहा कि सरकारी अस्पताल में उपचार की कोई सुविधा नहीं है।
भाषा सं. सलीम नोमान
नोमान