up election 2022: वाराणसी में चुनाव ड्यूटी में तैनात किए गए गुजरात पुलिस के जवान! जानिए क्या है इस वायरल दावे का सच
यूपी चुनाव में सातवें चरण के लिए 9 जिलों की 54 विधानसभा सीटों पर वोटिंग चल रही ह,इनमें वाराणसी जिले की 8 विधानसभा सीटें भी शामिल हैं। इस बीच वाराणसी में गुजरात पुलिस की कथित तैनाती का दावा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। corona returns: corona returned here again, red alert issued in many cities, so many cases found for the first time after two years
up election 2022
वाराणसी। up election 2022 Updates : यूपी चुनाव में सातवें चरण के लिए 9 जिलों की 54 विधानसभा सीटों पर वोटिंग चल रही ह,इनमें वाराणसी जिले की 8 विधानसभा सीटें भी शामिल हैं। इस बीच वाराणसी में गुजरात पुलिस की कथित तैनाती का दावा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। रिटायर्ड IAS अधिकारी और नेता योगेंद्र यादव ने इसे लेकर ट्वीट करते हुए वाराणसी डीएम और चुनाव आयोग से सवाल किए हैं। PIBFactCheck ने इस दावे को भ्रामक और अफवाह फैलाने वाला बताया है।
हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥’𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.
रिटायर्ड IAS सूर्य प्रताप सिंह ने लिखा है, ‘बनारस में गुजरात पुलिस की उपस्थिति (नारायणपुर, मिर्जापुर से बनारस मार्ग) की सूचना वायरल है। सेंट्रल फोर्सेज की पर्याप्त संख्या होने के बाबजूद, अन्य राज्यों की पुलिस की क्या आवश्यकता आ पड़ी? @ECISVEEP @dmvaranasi2016 क्या स्पष्ट करेंगे? स्टील फ्रेम इतना भी चरमराना नहीं चाहिए।’
ये भी पढ़ें: खेल से बड़ा कोई नहीं लेकिन ‘वॉर्नी’ उसके बहुत करीब था : क्लार्क
वहीं नेता योगेंद्र यादव ने भी ट्वीट कर गुजरात पुलिस की तैनाती पर सवाल उठाया है। उन्होंने एक वीडियो ट्वीट कर लिखा ‘ देखिए! यह गुजरात पुलिस है जो यूपी में चुनाव संपन्न करने आई है।
यह वीडियो आज 6 मार्च का है, नारायणपुर,जिला मिर्जापुर से वाराणसी मार्ग पर।
अब चुनाव आयोग का क्या कहना है?
देखिए! यह गुजरात पुलिस है जो यूपी में चुनाव संपन्न करने आई है।
यह वीडियो आज 6 मार्च का है, नारायणपुर,जिला मिर्जापुर से वाराणसी मार्ग पर।
अब चुनाव आयोग का क्या कहना है? pic.twitter.com/MJV3bU792b— Yogendra Yadav (@_YogendraYadav) March 6, 2022
ये भी पढ़ें: दो कैबिनेट मंत्रियों की हटाने के बाद श्रीलंका की गठबंधन सरकार में दरार आयी
up election 2022: इस मामले में PIBFactCheck ने भी स्पष्टीकरण जारी किया है जिसमें उन्होंने लिखा कि ‘एक ट्वीट में यह दावा किया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के वाराणसी में चुनाव ड्यूटी के लिए गुजरात पुलिस की तैनाती की गई है। यह दावा भ्रामक है। स्थानीय अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि गुजरात पुलिस की कोई भी कंपनी वाराणसी में चुनाव ड्यूटी के लिए नहीं आई है।
एक ट्वीट में यह दावा किया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के वाराणसी में चुनाव ड्यूटी के लिए गुजरात पुलिस की तैनाती की गई है। #PIBFactCheck:
➡️यह दावा भ्रामक है।
➡️स्थानीय अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि गुजरात पुलिस की कोई भी कंपनी वाराणसी में चुनाव ड्यूटी के लिए नहीं आई है। pic.twitter.com/TezvbvMFE0— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) March 7, 2022

Facebook



