उप्र : रामपुर में एसआईआर में गलत जानकारी देने पर तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
उप्र : रामपुर में एसआईआर में गलत जानकारी देने पर तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
रामपुर/लखनऊ, छह दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के रामपुर जिला मुख्यालय के सिविल लाइंस थाना पुलिस ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) में गलत जानकारी देने के आरोप में एक महिला और विदेश में रहने वाले उसके दो बेटों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
सिविल लाइन थाने में शुक्रवार को दर्ज प्राथमिकी के अनुसार रामपुर विधानसभा क्षेत्र में एसआईआर अभियान से जुड़े सुपरवाइजर दिनेश कुमार की शिकायत के आधार पर थाना क्षेत्र के ज्वाला नगर पानी की टंकी के पास रहने वाली महिला नूरजहां और उसके दो बेटों आमिर खां और दानिश खां के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 237 (झूठी घोषणा को सत्य के रूप में प्रयोग करना), 318(2) (धोखाधड़ी से संबंधित) और रिप्रजेंटेशन ऑफ़ द पीपुल एक्ट 1950 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
शनिवार को लखनऊ में जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार रामपुर जिले में एसआईआर फॉर्म में तथ्यों को छुपाकर एक महिला ने विदेश (दुबई और कुवैत) में पिछले कई वर्षों से रहने वाले अपने दो बेटों के बारे में गलत जानकारी भर दी। इतना ही नहीं फॉर्म में फर्जी हस्ताक्षर भी कर दिए।
बीएलओ द्वारा फॉर्म का डिजिटाइजेशन करने पर फर्जीवाड़े का मामला सामने आया। इस पर रामपुर के जिलाधिकारी ने तीनों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश दिए।
रामपुर के जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार जनपद के सभी विधानसभा क्षेत्रों में विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्य गंभीरता एवं पूर्ण पारदर्शिता के साथ संचालित किया जा रहा है। इसी क्रम में विधानसभा क्षेत्र–37, रामपुर के भाग संख्या–248 में बीएलओ द्वारा मतदाताओं से गणना प्रपत्र प्राप्त कर उनका डिजिटाइजेशन के दौरान उक्त मामला सामने आया।
जिलाधिकारी द्विवेदी के अनुसार, पुनरीक्षण प्रक्रिया के दौरान यह तथ्य संज्ञान में आया कि मतदाता क्रमांक 645– आमिर (वर्तमान में दुबई में निवासरत) तथा मतदाता क्रमांक 648– दानिश (वर्तमान में कुवैत में निवासरत) के नाम से गणना प्रपत्र भरे गए थे।
जांच में यह स्पष्ट हुआ कि उक्त दोनों व्यक्तियों की मां नूरजहां द्वारा तथ्यों को छिपाते हुए अनुचित रूप से उनके नाम पर गणना प्रपत्र प्रस्तुत किए गए, जो निर्वाचन संबंधी नियमों का गंभीर उल्लंघन है। इस पर जिलाधिकारी के निर्देश पर सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा संबंधित थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी गई है।
द्विवेदी ने कहा कि एसआईआर की पवित्रता, पारदर्शिता एवं निष्पक्षता बनाए रखने हेतु जनपद के सभी मतदाताओं से अपील है कि वे अपनी सभी जानकारी सत्य, सटीक तथा अद्यतन प्रस्तुत करें। किसी भी प्रकार की गलत प्रविष्टि, तथ्य छिपाने या अनुचित विवरण देने से पूर्णतः बचें।
भाषा
आनन्द, मनीष रवि कांत

Facebook



