उप्र: तीन दिवसीय उर्स के दौरान ताजमहल में निःशुल्क प्रवेश

उप्र: तीन दिवसीय उर्स के दौरान ताजमहल में निःशुल्क प्रवेश

  •  
  • Publish Date - January 12, 2026 / 08:22 PM IST,
    Updated On - January 12, 2026 / 08:22 PM IST

आगरा, 12 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के आगरा मे मुगल सम्राट शाहजहां के 371वें उर्स के अवसर पर 15 से 17 जनवरी तक ताजमहल में आम लोगों को निःशुल्क प्रवेश करने की सुविधा मिलेगी। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि इस दौरान आगुंतक शाहजहां और मुमताज महल की कब्र भी देख सकेंगे।

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के अधिकारियों ने बताया कि 15 से 17 जनवरी तक ताजमहल में शाहजहां का उर्स मनाया जाएगा और साल में इन तीन दिनों के दौरान आगुंतक शाहजहां और मुमताज महल की कब्र देख सकेंगे।

अधिकारियों के मुताबिक, निःशुल्क प्रवेश की अनुमति 15 और 16 जनवरी को दोपहर दो बजे से सूर्यास्त तक होगी जबकि 17 जनवरी को लोगों को सूर्योदय से सूर्यास्त तक ताजमहल में निःशुल्क प्रवेश की अनुमति मिलेगी।

उन्होंने बताया कि इस संबंध में आदेश जारी किया जा चुका है।

ताजमहल प्रत्येक शुक्रवार को आगंतुकों के लिए बंद रहता है।

भाषा सं राजेंद्र जितेंद्र

जितेंद्र