उप्र : मऊ में वैज्ञानिकों को धमकी देने के मामले में गैंगस्टर को छह माह की सजा

उप्र : मऊ में वैज्ञानिकों को धमकी देने के मामले में गैंगस्टर को छह माह की सजा

  •  
  • Publish Date - December 24, 2025 / 11:03 PM IST,
    Updated On - December 24, 2025 / 11:03 PM IST

मऊ, 24 दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में कुश्मौर स्थित अनुसंधान केंद्र में वैज्ञानिकों को धमकाने के एक मामले में गैंगस्टर रमेश सिंह को न्यायालय ने छह माह की सजा सुनाई है।

वर्ष 2009 में अनुसंधान केंद्र के निदेशक सुशील सिंह ने रमेश सिंह के खिलाफ धमकी देने की प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

शासकीय अधिवक्ता हरेन्द्र सिंह ने बताया कि मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट केपी सिंह ने रमेश सिंह को दोषी करार देते हुए छह माह के कारावास की सजा सुनाई और 10,000 रुपये का अर्थदंड लगाया है। इसके बाद अदालत ने रमेश सिंह को जमानत भी दे दी।

उन्होंने बताया कि रमेश सिंह पर वैज्ञानिकों को धमकाने, पुलिस को धमकाने और कई अन्य संगीन अपराध से जुड़े मामले दर्ज हैं। इनमें एक जेलर हत्याकांड से भी जुड़ा मामला शामिल है।

भाषा

सं, राजेंद्र रवि कांत