उप्र सरकार ने कोडीन आधारित कफ सिरप के अवैध व्यापार, तस्करी की जांच के लिए एसआईटी गठित की

उप्र सरकार ने कोडीन आधारित कफ सिरप के अवैध व्यापार, तस्करी की जांच के लिए एसआईटी गठित की

उप्र सरकार ने कोडीन आधारित कफ सिरप के अवैध व्यापार, तस्करी की जांच के लिए एसआईटी गठित की
Modified Date: December 9, 2025 / 09:38 pm IST
Published Date: December 9, 2025 9:38 pm IST

लखनऊ, नौ दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश सरकार ने पांच ज़िलों में कोडीन-आधारित कफ सिरप और नशे के तौर पर इस्तेमाल होने वाली अन्य दवाओं के अवैध भंडारण और बिक्री की जांच के लिए मंगलवार को पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) एलआर कुमार के नेतृत्व में तीन सदस्यीय विशेष जांच दल (एसआईटी) के गठन की घोषणा की।

मंगलवार को जारी एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।

गृह सचिव मोहित गुप्ता की ओर से जारी आदेश में कहा गया कि पुलिस महानिरीक्षक (कानून-व्यवस्था) एलआर कुमार की अध्यक्षता में विशेष कार्यबल (एसटीएफ) के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) सुशील घुले चंद्रभान और सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन अखिलेश कुमार जैन की तीन सदस्यीय विशेष जांच टीम (एसआईटी) गठित की गई है। सचिव के अनुसार एक माह में रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी।

 ⁠

इसके पहले सोमवार को प्रमुख सचिव (गृह) संजय प्रसाद ने पत्रकारों से कहा कि राज्य सरकार इस मामले को ‘बेहद गंभीरता’ से ले रही है और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर एक एसआईटी गठित की जा रही है

प्रसाद ने बताया, ‘‘जांच के लिए आईजी स्तर के अधिकारी के नेतृत्व में एसआईटी गठित की जा रही है। एसआईटी में खाद्य एवं औषधि सुरक्षा प्राधिकरण (एफडीएसए) के अधिकारी भी शामिल होंगे।’

प्रसाद ने कहा, ‘यह एसआईटी सभी जारी जांचों की नियमित समीक्षा करेगी, अभियुक्तों से प्राप्त जानकारी से उभरने वाले हर सुराग को जोड़ेगी, उसके अनुसार आगे की कार्रवाई तय करेगी और सभी संबंधित वित्तीय लेनदेन की गहन जांच करेगी।’

भाषा आनन्द शोभना

शोभना


लेखक के बारे में