Good News For Women Workers: कामकाजी महिलाओं को बड़ा तोहफा, सरकार बनाएगी आठ आधुनिक छात्रावास, मिलेगी ये सुविधा

Good News For Women Workers: कामकाजी महिलाओं को बड़ा तोहफा, सरकार बनाएगी आठ आधुनिक छात्रावास, मिलेगी ये सुविधा

Good News For Women Workers: कामकाजी महिलाओं को बड़ा तोहफा, सरकार बनाएगी आठ आधुनिक छात्रावास, मिलेगी ये सुविधा

Good News For Women Workers | Photo Credit: IBC24

Modified Date: April 16, 2025 / 10:27 pm IST
Published Date: April 16, 2025 10:27 pm IST
HIGHLIGHTS
  • लखनऊ, नोएडा और गाजियाबाद में बनेंगे 8 वर्किंग वूमेन हॉस्टल
  • हर हॉस्टल में 500 महिलाओं के रहने की व्यवस्था
  • सुरक्षा, भोजन, चिकित्सा और परिवहन जैसी सुविधाएं होंगी उपलब्ध

नई दिल्ली: Good News For Women Workers उत्तर प्रदेश के योगी सरकार ने कामकाजी महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने लखनऊ, गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) और गाजियाबाद में ‘वर्किंग वूमेन हॉस्टल’ बनाने की योजना को मंजूरी दे दी है। सरकार के इस फैसले से कामकाजी महिलाओं को बड़ा लाभ मिलेगा।

Read More: CG News: सीएम साय ने दिए जनकल्याणकारी योजनाओं के तेजी से क्रियान्वयन के निर्देश, कहा-‘अंतिम छोर तक योजनाओं का पहुंचे लाभ’

Good News For Women Workers मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस महत्वाकांक्षी योजना को हरी झंडी दे दी है, जिसके तहत कुल 8 आधुनिक हॉस्टल बनेंगे। हर हॉस्टल में 500 महिलाओं के रहने की सुविधा होगी, यानी कुल मिलाकर 4,000 कामकाजी महिलाओं को इससे सीधा फायदा मिलेगा। ये हॉस्टल न केवल सुरक्षित होंगे, बल्कि इनमें भोजन, चिकित्सा और परिवहन जैसी आवश्यक सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी।

 ⁠

Read More: CG Congress: कांग्रेस ने नगर निगमों में की नेता और उपनेता प्रतिपक्षों की नियुक्ति, जानें किसे-कहां मिली जिम्मेदारी 

योगी सरकार की यह पहल महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में एक बड़ा कदम है। यह योजना शहरी इलाकों में काम करने वाली महिलाओं को न केवल राहत देगी, बल्कि उन्हें सुरक्षित, सुलभ और सम्मानजनक जीवन जीने का अवसर भी प्रदान करेगी।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।