आयुष उद्योग को बढ़ावा देने के लिए नई योजना लाएगी उप्र सरकार

आयुष उद्योग को बढ़ावा देने के लिए नई योजना लाएगी उप्र सरकार

आयुष उद्योग को बढ़ावा देने के लिए नई योजना लाएगी उप्र सरकार
Modified Date: December 13, 2025 / 01:07 am IST
Published Date: December 13, 2025 1:07 am IST

लखनऊ, 12 दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार आयुष उद्योग को बढ़ावा देने के लिए नई आयुष योजना लाने जा रही है। शुक्रवार को एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।

बयान में कहा गया है कि प्रदेश में आयुष उद्योग को बढ़ावा देने के लिए योजना में निवेशकों को विभिन्न तरह की सहूलियतें दी जाएंगी। बयान में कहा गया है कि योजना में आयुष अनुसंधान को बढ़ावा देने पर जोर दिया जा रहा है ताकि प्रदेश को आयुष अनुसंधान का केंद्र बनाया जा सके।

बयान में कहा गया है कि नई योजना के तहत प्रदेश में आयुष अस्पतालों में मरीजों के इलाज की व्यवस्था को और भी बेहतर बनाया जाएगा, साथ ही आयुष विभाग को लगातार विकसित करने की दिशा में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए जाएंगे।

 ⁠

भाषा आनन्द अमित

अमित


लेखक के बारे में