संत कबीरनगर, 22 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के संत कबीरनगर जिले के खलीलाबाद में जमीन के विवाद के बाद एक व्यक्ति ने भाजपा विधायक अंकुर राज और कुछ अन्य व्यक्तियों द्वारा उसके भाई पर हमला करने का आरोप लगाया है।
तामेश्वर नाथ गांव के इंद्रशेखर कन्नौजिया ने खलीलाबाद थाना को दी तहरीर में आरोप लगाया है कि 20 जनवरी को खलीलाबाद से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक अंकुर राज तिवारी और कई अन्य व्यक्तियों ने उसके भाई चंद्रशेखर कन्नौजिया के साथ मारपीट की।
अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह ने बृहस्पतिवार को कहा कि आज एक शिकायत पत्र प्राप्त हुआ है जिसमें इंद्रशेखर ने भाजपा विधायक अंकुर राज, भोला अग्रहरि, सावन तिवारी और कुछ अज्ञात लोगों द्वारा अपने भाई पर हमले का आरोप लगाया है।
उन्होंने कहा कि चंद्रशेखर को इस घटना में चोट आई है और एक अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। यह मामला विस्तृत जांच के लिए खलीलाबाद के क्षेत्राधिकारी अमित कुमार को सौंपा गया है और सभी तथ्य प्रकाश में आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
क्षेत्राधिकारी अमित कुमार ने कहा कि इस मामले में जांच शुरू की गई है। इस घटना के संबंध में प्रारंभिक सूचना 112 नंबर पर दी गई थी और पुलिस को लिखित शिकायत बृहस्पतिवार को प्राप्त हुई।
उन्होंने कहा, “प्रारंभिक जांच में यह एक संदिग्ध मामला प्रतीत होता है और मोटरसाइकिल की सड़क दुर्घटना जैसा लगता है। लेकिन चूंकि शिकायती पत्र आया है, इसलिए इस मामले की विस्तृत जांच की जाएगी और तथ्यों के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।”
भाषा
सं, राजेंद्र रवि कांत