CG Police Transfer List | Photo Credit: IBC24
रायपुर: राजधानी रायपुर में बड़े पैमाने पर राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों का तबादला (CG Police Transfer ) हुआ है। एक साथ कई अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है। इस संबंध में राज्य सरकार ने आदेश भी जारी कर दिया है।
CG Police Transfer List जारी आदेश में 8 अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। जिसके बाद पुलिस महकमे में नई जिम्मेदारियां तय की गई हैं। जारी आदेश के अनुसार, तारकेश पटेल को एडिशनल डीसीपी मध्य की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं राहुल देव शर्मा को एडिशनल डीसीपी पश्चिम बनाया गया है। आकाश मरकाम अब एडिशनल डीसीपी उत्तर के पद पर कार्यभार संभालेंगे।
इसके अलावा ट्रैफिग विभाग में भी बदलाव हुआ है। विवेक शुक्ला और डी. आर. पोर्ते को एडिशनल डीसीपी ट्रैफिक की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं अपराध और साइबर विंग की कमान गौरव मंडल और अनुज गुप्ता को सौंपी गई है, जिन्हें एडिशनल डीसीपी क्राइम एवं साइबर बनाया गया है। इतना ही नहीं अर्चना झा को एडिशनल डीसीपी हेडक्वार्टर की जिम्मेदारी दी गई है।