rahul and priyanka gandhi ,image source: ANI
नईदिल्ली: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कांग्रेस नेतृत्व, खासकर राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा पर बड़ा हमला बोला है। (Assam CM Himanta Biswa Sarma claim) हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि वह भाजपा में शामिल होने से पहले कांग्रेस में थे, तब वह इन दोनों भाई-बहनों की लड़ाई का शिकार हो चुके हैं।
आपको बता दें कि दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) के दौरान एक न्यूज चैनल से बातचीत में सरमा ने यह दावा किया। (Assam CM Himanta Biswa Sarma claim) उन्होंने कहा कि वह खुद राहुल गांधी और प्रियंका के बीच चल रही अंदरूनी लड़ाई के “शिकार” रहे हैं।
मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि गांधी परिवार के भीतर सब कुछ ठीक नहीं है और इसके संकेत हालिया राजनीतिक फैसलों से साफ दिखते हैं। (Assam CM Himanta Biswa Sarma claim)उन्होंने कहा कि राहुल गांधी नहीं चाहते कि प्रियंका गांधी केरल में अपना प्रभुत्व बढ़ाएं। (Fight Between Rahul Gandhi and Priyanka Gandhi) हिमंत सरमा ने दावा किया कि प्रियंका गांधी वाड्रा को केरल की बजाय असम में चुनावी जिम्मेदारी देना, इसी अंदरूनी खींचतान का परिणाम है।
आपको बता दें कि प्रियंका गांधी केरल के वायनाड से सांसद हैं और हाल ही में उन्हें असम में कांग्रेस की चुनाव समिति का प्रमुख बनाया गया है। (Assam CM Himanta Biswa Sarma claim)इस लेकर हिमंत सरमा ने कहा, “इसका सीधा मतलब यही है कि राहुल गांधी प्रियंका को केरल में नहीं चाहते। मैं 22 साल तक कांग्रेस में रहा हूं, मुझे अंदर की जानकारी है।” (Fight Between Rahul Gandhi and Priyanka Gandhi) उन्होंने आगे आरोप लगाते हुए कहा कि राहुल गांधी, कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल और उनके करीबी नेताओं के ‘एक्सिस’ (गुट) को बनाए रखना चाहते हैं, और प्रियंका गांधी उस गुट का हिस्सा नहीं हैं।
वहीं हिमंत सरमा ने एक सवाल उठाते हुए कहा, “केरल की सांसद को केरल में जिम्मेदारी नहीं दी गई, बल्कि असम भेज दिया गया।(Assam CM Himanta Biswa Sarma claim)इसे और कैसे समझा जाए? राहुल नहीं चाहते कि प्रियंका केरल की राजनीति में सक्रिय रहें।”
गौरतलब है कि बीजेपी में शामिल होने के बाद से हिमंत बिस्वा सरमा लगातार कांग्रेस और गांधी परिवार पर हमलावर रहे हैं। (Fight Between Rahul Gandhi and Priyanka Gandhi) इस बयान के जरिए उन्होंने एक बार फिर कांग्रेस की अंदरूनी कलह को सार्वजनिक मंच पर ला दिया है।
पूर्व कांग्रेस नेता हिमंत विश्व सरमा के इन बयानों के बाद राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा तेज हो गई है कि क्या वाकई कांग्रेस नेतृत्व के भीतर राहुल गांधी और प्रियंका के बीच मतभेद हैं, या यह सिर्फ विपक्ष की राजनीतिक रणनीति का हिस्सा है। (Assam CM Himanta Biswa Sarma claim)फिलहाल कांग्रेस की ओर से इस बयान पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन इतना तय है कि हिमंत सरमा की यह टिप्पणी आने वाले दिनों में सियासी सरगर्मी को तेज जरूर कर देगी।