उप्र: फार्मासिस्ट की जगह दवा बांटता पाया गया व्यक्ति, मुकदमा दर्ज

उप्र: फार्मासिस्ट की जगह दवा बांटता पाया गया व्यक्ति, मुकदमा दर्ज

उप्र: फार्मासिस्ट की जगह दवा बांटता पाया गया व्यक्ति, मुकदमा दर्ज
Modified Date: January 7, 2026 / 05:18 pm IST
Published Date: January 7, 2026 5:18 pm IST

शाहजहांपुर, सात जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में एक सरकारी अस्पताल में अव्यवस्था की शिकायत पर पहुंचे अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) ने फार्मासिस्ट की जगह किसी अन्य व्यक्ति को मरीजों को दवा देते पाया और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि अपर जिलाधिकारी अरविंद कुमार की शिकायतके बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया।

अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) अरविंद कुमार ने बुधवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया की कटरा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक वीर विक्रम सिंह प्रिंस की शिकायत पर वह मंगलवार को बुधबाना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गये थे, जहां अस्पताल में कोई चिकित्सक नहीं था और फार्मासिस्ट की जगह पर देवेंद्र कुमार नाम का अन्य व्यक्ति मरीजों को दवा दे रहा था।

 ⁠

उन्होंने बताया कि इसके बाद मदनापुर के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को मौके पर बुलाया।

अपर जिलाधिकारी ने वताया कि शिकायत के बाद वह स्वयं मौके पर पहुंचे तो पाया कि देवेंद्र अनाधिकृत रूप से दवा का अनुचित रूप से वितरण कर रहा था और इसके बाद उन्होंने इस मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजेश द्विवेदी ने बताया कि मदनापुर थानाक्षेत्र के बुधवाना में अवैध रूप से दवा वितरण करने वाले फर्जी फार्मासिस्ट के खिलाफ मंगलवार देर रात भारतीय न्याय संहिता की धारा 208 (लोक सेवक के प्रतिरूपण) के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया गया और उससे पूछताछ की जा रही है।

भाषा सं. सलीम जितेंद्र

जितेंद्र


लेखक के बारे में