बुलंदशहर, 21 अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में मंगलवार को प्रेम प्रसंग की वजह से 25 वर्षीय एक युवक की कथित रूप से हत्या कर दी गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि इमरान नाम का युवक इस्लामाबाद गांव में अपने ही समुदाय की एक लड़की से प्रेम करता था और दोनों शादी करना चाहते थे लेकिन लड़की के परिवार के लोग इस रिश्ते के खिलाफ थे।
पुलिस के अनुसार, लड़की के परिवार के सदस्यों ने मंगलवार को मामले पर चर्चा करने के बहाने इमरान को अपने घर बुलाया और मुलाकात के दौरान लड़की के भाइयों जुबैर और उमर ने उसपर कथित रूप से धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि घटना के बाद आरोपी फरार हो गए और उन्हें पकड़ने के प्रयास जारी हैं।
उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और मामले की जांच जारी है।
भाषा सं सलीम जितेंद्र
जितेंद्र