मारपीट के बाद मोटरसाइकिल चालक को कार के बोनट पर 500 मीटर तक घुमाया : दो आरोपी गिरफ्तार

मारपीट के बाद मोटरसाइकिल चालक को कार के बोनट पर 500 मीटर तक घुमाया : दो आरोपी गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - November 27, 2025 / 06:36 PM IST,
    Updated On - November 27, 2025 / 06:36 PM IST

सहारनपुर (उप्र), 27 नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में रास्ता देने को लेकर कार सवार कुछ लोगों ने एक मोटरसाइकिल चालक से मारपीट की और उसे बोनट पर करीब 500 मीटर तक घसीटता रहा। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि देहात थाना क्षेत्र के नागल-टपरी रोड पर हुई यह घटना सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने के बाद सामने आयी। घटना किस दिन हुई इसका पता नहीं लग सका है।

उन्होंने बताया कि वीडियो में रियासत नाम का एक व्यक्ति मोटरसाइकिल से नागल की ओर जाता हुआ दिखाई दे रहा है और पीछे से आ रही एक कार पर सवार लोग उसे रास्ते से हटने के लिए कहते हैं।

उन्होंने बताया कि इसे लेकर दोनों पक्षों में तीखी बहस हुई और इस दौरान रियासत ने कथित तौर पर कार को ‘टिन का डिब्बा’ कहा, जिससे उसमें बैठे लोग नाराज हो गए और मोटरसाइकिल सवार से मारपीट की।

वीडियो में देखा गया है कि मारपीट के बाद जब आरोपी अपनी कार से भागने की कोशिश कर रहे थे तभी रियासत उन्हें रोकने के लिए कार के सामने खड़ा हो गया। इसी बीच कार चालक ने रफ्तार बढ़ा दी तो रियासत कार के बोनट पर गिर गया। इस दौरान चालक ने कार को लगभग 500 मीटर तक तेज रफ्तार से चलाया और अचानक ब्रेक लगा दिये। इससे रियासत सड़क पर गिर गया। इसके बाद आरोपी मौके से भाग गए।

अपर पुलिस अधीक्षक व्योम बिंदल ने बताया कि पुलिस ने रियासत की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है और कार चालक रौनक एवं उसके साथी मशरिक को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया। उनकी कार भी जब्त कर ली गई है।

भाषा सं. सलीम रंजन

रंजन