Vande Bharat/Image Source: IBC24
भोपाल : MP Vidhan Sabha: मध्यप्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र की शुरुआत हंगामेदार रही। विपक्ष ने सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले जमकर हंगामा किया। जहरीली कफ सिरप, कुपोषण सहित कई मुद्दों पर सरकार को घेरा। कांग्रेस विधायक सेना पटेल ने पूतना का वेश धारण किया, तो कांग्रेस के बाकी विधायकों ने ताबूत में गुड़िया थाम रखी थी। कांग्रेस विधायकों ने सांकेतिक प्रदर्शन के जरिए बीजेपी सरकार को पूतना बताते हुए बच्चों की सुरक्षा की मांग की।
MP Vidhan Sabha: नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा परिसर में धरना दिया। मध्यप्रदेश में बीते दिनों जहरीली कफ सिरप से कई बच्चों की मौत हो गई थी, वहीं MY अस्पताल में चूहों के काटने से बच्चों की जान गई थी। विपक्ष ने सरकार को घेरा, तो सरकार की तरफ से मोर्चा संभाला। मंत्री विश्वास सारंग ने आरोप लगाया कि सरकार हर सवाल का सामना करने के लिए तैयार है, लेकिन कांग्रेस सदन को अच्छे से नहीं चलने देती। वहीं विधायक रामेश्वर शर्मा ने भी साफ कहा कि छिंदवाड़ा कफ सिरप मामले में तत्काल कार्रवाई हुई थी और जिम्मेदार को बर्खास्त किया गया है।
MP Vidhan Sabha: मध्यप्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू हुआ है और यह 5 दिसंबर तक चलेगा। सत्र छोटा है, लेकिन पहले दिन ही विपक्ष के तेवरों से साफ हो गया कि यह हंगामेदार रहने वाला है। ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि सदन कौन चलने देगा, क्योंकि सत्ता पक्ष और विपक्ष एक-दूसरे को इसके लिए जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।