Shahjahanpur News
Shahjahanpur News शाहजहांपुर : उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। सिधौली थाना क्षेत्र के पैना बुजुर्ग गांव में दलित सब्जी विक्रेता की बेरहमी से पिटाई कर दी गई। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वायरल वीडियो में एक दबंग युवक सब्जी बेचने आए पीड़ित पर लाठी-डंडों से हमला करता दिखाई दे रहा है और उसे जबरन अपमानजनक शब्द बुलवाने की कोशिश कर रहा है।
Shahjahanpur News जानकारी के अनुसार, पीड़ित अचल कुमार निवासी पैना खुर्द सब्जी बेचने के लिए गांव पहुंचा था। बताया गया है कि अचल का कुछ ऊंची जाति के लोगों से पुराने मुकदमे को लेकर विवाद चल रहा है। इसी रंजिश के चलते आरोपी चुटक्के सिंह और उसके साथियों ने अचल को पकड़ लिया और उसकी पिटाई शुरू कर दी। वीडियो में अचल खुद को बचाने की कोशिश करता दिखता है, जबकि दबंग लगातार उस पर हमला करते रहते हैं। गांव के ही एक व्यक्ति ने पूरी घटना को मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में आक्रोश फैल गया, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित से शिकायत लेकर कार्रवाई शुरू की।
Shahjahanpur News सीओ सिधौली प्रवीण मलिक ने बताया कि अचल कुमार की तहरीर पर अजीत और पैना खुर्द के अन्य तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। थाना सिधौली में मामला 443/25 के तहत पंजीकृत किया गया है। अधिकारी ने बताया कि मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है। पीड़ित का चिकित्सीय परीक्षण भी करवा दिया गया है।
पुलिस के मुताबिक, घटना के पीछे दोनों पक्षों के बीच चल रहा पुराना विवाद प्रमुख कारण माना जा रहा है। फिलहाल गांव में स्थिति नियंत्रण में है और पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है।