UP Municipal Elections Voting 2023
UP Municipal Elections Voting 2023 : लखनऊ। उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव में आज पहले चरण के लिए मतदान हो रहा है। वोटिंग सुबह 7 बजे शुरू हो गई। यह 5 बजे तक चलेगी। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में सुबह सुबह ही मतदान किया। इसके बाद बसपा सुप्रिमो मायावती भी लखनऊ में वोट डालने पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने निकाय चुनाव में अपनी पार्टी की जीत उम्मीद जताई। यूपी में दो चरणों में निकाय चुनाव हो रहा है। पहले चरण में आज 37 जिलों में वोटिंग है।
UP Municipal Elections Voting 2023 : UP निकाय चुनाव के पहले चरण का मतदान गुरुवार सुबह से शुरु है। गोरखपुर में भी चुनाव को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। महराजगंज, देवरिया व कुशीनगर में भी मतदान को लेकर मतदाताओं के सकारात्मक प्रभाव देखने को मिल रहा है।
read more : नर्सिंग घोटाले से जुड़ी बड़ी खबर, सुनीता सिजू को नर्सिंग काउंसिल के रजिस्ट्रार पद से हटाया
यूपी नगर निकाय के पहले चरण में 1 बजे तक उन्नाव में 38 प्रतिशत, फतेहपुर 33.94 प्रतिशत, हरदोई 39.35 प्रतिशत मतदान हुआ है. वहीं ललितपुर में 38.18 प्रतिशत, उरई में 35.70 और झांसी में 30.53 प्रतिशत वोट पड़े हैं. गोरखपुर नगर निगम के लिए 23.49 प्रतिशत और गोरखपुर नगर पंचायत के लिए 36.40 प्रतिशत मतदान हुआ है. देवरिया में 36.28 प्रतिशत, कुशीनगर में 39.90 प्रतिशत, महराजगंज में 37.28 प्रतिशत वोट पड़े।
कमिश्नर रवि कुमार एनजी ने कहा कि यह लोकतंत्र का उत्सव है। दिन के जरूरी कार्यों की शुरूआत मतदान से करें ताकि आप भी शहर और नगर पंचायताें के विकास में सशक्त भागीदारी दर्ज करा सकें।
डीएम/जिला निर्वाचन अधिकारी कृष्णा करूणेश ने कहा कि मतदान जरूर करें। एक-एक वोट, सशक्त लोकतंत्र के लिए जरूरी है। शहर और नगर पंचायताें के विकास में अपनी भी भागीदारी दर्ज कराने के लिए वोटिंग जरूरी है।
नगर निगम चुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को ‘पहले मतदान फिर जलपान’ के मंत्र का पालन करते हुए गोरखनाथ स्थित इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय (कन्या) के बूथ संख्या 797 पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। सुबह 7:01 बजे ही इस आदर्श मतदान केंद्र के बूथ पर पहुंचे मुख्यमंत्री अपने बूथ के पहले वोटर भी बने। मतदान के बाद मुख्यमंत्री गोरखनाथ मंदिर लौटे और जलपान किया।
बसपा चीफ मायावती ने लखनऊ के चिल्ड्रेंस पैलेस नगर निगम के स्कूल में मतदान किया। वोट डालने के बाद मायावती ने कहा, मुझे भरोसा है कि हमारी पार्टी को अच्छा रिस्पॉन्स मिलेगा। नगर निकाय के चुनावों में अच्छा रिजल्ट आएगा। आज पहले चरण के लिए मतदान हो रहा है। पूरे यूपी के मतदाताओं से मैं अनुरोध करती हूं कि वह अपना वोट जरूर डालें।