उप्र: बलिया में नवविवाहिता ने खुदकुशी की, परिजनों ने देहज हत्या का लगाया आरोप
उप्र: बलिया में नवविवाहिता ने खुदकुशी की, परिजनों ने देहज हत्या का लगाया आरोप
बलिया, 12 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में एक नवविवाहिता ने कथित रूप से दहेज को लेकर प्रताड़ित किए जाने से तंग आकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि मामले के संबंध में आरोपी सास को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
पुलिस के अनुसार, रेवती थाना क्षेत्र के परसिया गांव में रविवार को पुतुल (23) नाम की नवविवाहिता ने आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बैरिया क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक मोहम्मद फहीम कुरैशी ने बताया कि मामले के संबंध में मृतका की मां उर्मिला देवी की तहरीर पर सास चन्द्रावती देवी, ननद रूबी देवी और देवर के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
उन्होंने बताया कि पुतुल का विवाह पिछले साल आठ मई को परसिया गांव के रोहित यादव से हुआ था।
मृतका की मां ने आरोप लगाया कि शादी के बाद पुतुल को दहेज की मांग को लेकर मारा पीटा जाता था।
कुरैशी ने बताया कि मृतका की सास चन्द्रावती देवी (47) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया और अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने के प्रयास जारी हैं।
भाषा सं राजेंद्र जितेंद्र
जितेंद्र

Facebook


