उप्र: बिजनौर में नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म के प्रयास में शिक्षक गिरफ्तार
उप्र: बिजनौर में नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म के प्रयास में शिक्षक गिरफ्तार
बिजनौर, 23 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में दसवीं की नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म का कथित तौर पर प्रयास करने के लिए ट्यूशन पढ़ाने वाले एक शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
शिवाला कला थाना प्रभारी लखपत सिंह ने बताया कि 21 जनवरी को गांव में ही एक घर में ट्यूशन पढ़ा रहे शिक्षक सुनील ने 16 वर्षीय छात्रा से दुष्कर्म का कथित प्रयास किया।
उन्होंने बताया कि तभी छात्रा के शोर मचाने पर उसकी बड़ी बहन आ गई और आरोपी दोनों को धक्का देकर भाग गया।
अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 65(1) और यौन अपराध से बच्चों का संरक्षण (पाक्सो) अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
सिंह ने बताया कि मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
भाषा सं आनन्द जितेंद्र
जितेंद्र


Facebook


