उप्र : मुरादाबाद कें छात्र की हत्या के आरोप में दो गिरफ्तार

उप्र : मुरादाबाद कें छात्र की हत्या के आरोप में दो गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - October 22, 2025 / 03:29 PM IST,
    Updated On - October 22, 2025 / 03:29 PM IST

मुरादाबाद (उप्र), 22 अक्तूबर (भाषा) मुरादाबाद में 17 वर्षीय एक छात्र की हत्या के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि विनायक नामक छात्र की सोमवार शाम को मोटरसाइकिल की मामूली टक्कर के बाद चाकू मार कर हत्या कर दी गई थी।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, यह घटना तब हुई जब मोटरसाइकिलों के बीच मामूली टक्कर हिंसक झड़प में बदल गई।

उन्होंने बताया कि 12वीं कक्षा में पढ़ने वाला विनायक भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के स्थानीय नेता अनुराग ठाकुर का भतीजा था।

सूत्रों ने बताया कि विनायक पर हमला करने वालों की पहचान विशाल कौशिक उर्फ फुले, उसके भाई अनंक कौशिक, अनिल कौशिक और सोनू रावत के तौर पर की गई है और इनकी उम्र 19 से 20 साल के बीच है।

ठाकुर ने कहा कि उनका भतीजा ‘‘होनहार’’ छात्र था। उन्होंने आरोप लगाया कि हत्या के लिए विशाल कौशिक और उसके साथी जिम्मेदार हैं।

ठाकुर ने कहा, ‘‘यह घटना सिर्फ एक मामूली मोटरसाइकिल की टक्कर की वजह से हुई। मैं इसमें शामिल लोगों के लिए सख्त सजा की मांग करता हूं।’’

कटघर के पुलिस क्षेत्राधिकारी वरुण कुमार ने बताया कि मोटरसाइकिल टक्कर को लेकर हुए झगड़े के बाद यह हत्या हुई।

उन्होंने कहा, ‘‘परिवार की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है, और पुलिस टीम बाकी दो आरोपियों को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी कर रही हैं। विशाल उर्फ फुले और विनय को गिरफ्तार कर लिया गया है।’’

अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद, शांति बनाए रखने और तनाव को बढ़ने से रोकने के लिए होली मैदान इलाके में भारी पुलिस तैनात कर दी गई है।

भाषा सं जफर मनीषा धीरज

धीरज