उप्र: पत्नी ने बेटी के साथ मिलकर पति की हत्या की

उप्र: पत्नी ने बेटी के साथ मिलकर पति की हत्या की

  •  
  • Publish Date - August 27, 2025 / 05:35 PM IST,
    Updated On - August 27, 2025 / 05:35 PM IST

अमेठी, 27 अगस्त (भाषा) उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में बुधवार को एक महिला ने अपनी बेटी की मदद से अपने पति की हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि गौरीगंज थानाक्षेत्र के चंदईपुर गांव में रहने वाले राम अंजोर (55) की उसकी पत्नी लखराजी चौहान और बेटी अमिता ने लाठी-डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर दी।

पुलिस के मुताबिक, पति-पत्नी के बीच काफी समय से किसी बात को लेकर विवाद था।

एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस हत्यारोपी मां-बेटी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

पुलिस उपाधीक्षक अखिलेश बर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर कानूनी कार्यवाही की जा रही है।

भाषा सं सलीम जितेंद्र

जितेंद्र

शीर्ष 5 समाचार