MP Upendra Singh Rawat Video: ‘कोई चुनाव नहीं लड़ूंगा’, कथित वीडियो वायरल होने के बाद सांसद ने कही ये बात
MP Upendra Singh Rawat Video: 'कोई चुनाव नहीं लड़ूंगा', कथित वीडियो वायरल होने के बाद सांसद ने कही ये बात
MP Upendra Singh Rawat Video
नई दिल्ली: MP Upendra Singh Rawat Video लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। वहीं उत्तर प्रदेश के बाराबांकी से भारतीय जनता पार्टी के सांसद उपेंद्र सिंह रावत पर एक बार फिर से भरोसा जताया है। जिसके बाद हाल ही में उपेंद्र सिंह रावत का कथित अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर सार्वजनिक हुआ है। जिसको लेकर सांसद ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया है। अब इस डीपनेक वीडियो को लेकर उपेंद्र सिंह रावत की प्रतिक्रियां सामने आई है।
MP Upendra Singh Rawat Video सांसद उपेंद्र सिंह रावत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंअ ट्विटर पर एक पोस्ट कर लिखा है कि ‘मेरा एक एडिटेड वीडियो वायरल किया जा रहा है जो DeepFake AI तकनीक द्वारा जेनरेटेड है, जिसकी FIR मैंने दर्ज करा दी है,इसके संदर्भ में मैंने मा॰ राष्ट्रीय अध्यक्ष जी से निवेदन किया है कि इसकी जाँच करवायी जाये। जबतक मैं निर्दोष साबित नहीं होता सार्वजनिक जीवन में कोई चुनाव नहीं लड़ूँगा’
सांसद के निजी सचिव दिनेश चंद्र रावत ने स्थानीय कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया कि कुछ लोगों ने सांसद को भाजपा से उम्मीदवार घोषित किये जाने के बाद उनकी छवि धूमिल करने के लिए उनका संपादित आपत्तिजनक वीडियो सार्वजनिक कर दिया है। सांसद रावत ने बताया कि मेरे टिकट मिलने से पहले कोई वीडियो सामने नहीं आया था, लेकिन टिकट मिलते ही मेरे खिलाफ मेरे विरोधियों ने ऐसी हरकत की है। उन्होंने दावा किया कि यह वीडियो पूरी तरह से संपादित है और इसलिए पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराई है, जल्द ही आरोपी सामने होंगे। उपेंद्र सिंह रावत बाराबंकी संसदीय क्षेत्र से 2019 में निर्वाचित हुए थे। तब भाजपा ने अपने तत्कालीन सांसद प्रियंका सिंह रावत का टिकट काटकर उपेंद्र सिंह रावत को उम्मीदवार बनाया था।
Read More: भाजपा सांसद का अश्लील वीडियो वायरल, बोले- जब तक निर्दोष साबित नहीं होता तब तक…
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) आदित्य त्रिपाठी ने बताया कि रावत का सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहे कथित आपत्तिजनक वीडियो मामले में उनके निजी सचिव दिनेश चंद्र रावत की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों की तलाश में है।
मेरा एक एडिटेड वीडियो वायरल किया जा रहा है जो DeepFake AI तकनीक द्वारा जेनरेटेड है, जिसकी FIR मैंने दर्ज करा दी है,इसके संदर्भ में मैंने मा॰ राष्ट्रीय अध्यक्ष जी से निवेदन किया है कि इसकी जाँच करवायी जाये। जबतक मैं निर्दोष साबित नहीं होता सार्वजनिक जीवन में कोई चुनाव नहीं लड़ूँगा
— Upendra Singh Rawat (@upendrasinghMP) March 4, 2024
वीडियो कांड पर बीजेपी सांसद उपेंद्र रावत का बयान, कहा- ‘जब तक निर्दोष साबित नहीं होता चुनाव नहीं लड़ूंगा’ #Barabanki #UttarPradesh @BJP4UP @upendrasinghMP pic.twitter.com/sxvxV3FioY
— IBC24 News (@IBC24News) March 4, 2024

Facebook



