क्या तुम माँ का बलात्कार करते हो? जानें महापौर ने पार्षद को क्यों कही ये बात

क्या तुम माँ का बलात्कार करते हो? जानें महापौर ने पार्षद को क्यों कही ये बात! Lucknow Municipal Corporation

क्या तुम माँ का बलात्कार करते हो? जानें महापौर ने पार्षद को क्यों कही ये बात
Modified Date: February 29, 2024 / 11:33 am IST
Published Date: February 29, 2024 11:33 am IST

लखनऊ: Lucknow Municipal Corporation लखनऊ के नगर निगम के विशेष सदन में जमकर हंगामा हो गया। सदन में भा​जपा पार्षद राम नरेश रावत की टिप्पणी को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि पुलिस बुलाना पड़ गया। दरअसल, बुधवार को लखनऊ के नगर निगम में शहर की साफ सफाई को लेकर सहमति बनाने के लिए बैठक बुलाई गई थी। तभी भा​जपा पार्षद राम नरेश रावत नगर आयुक्त पर आरोप लगाया।

Read More: #SarkarOnIBC24: ‘खाट पंचायत..कितनी बनेगी बात? राजगढ़ में 100 खाटों पर सैंकड़ों किसानों से संवाद करेंगे राहुल गांधी 

Lucknow Municipal Corporation उन्होंने कहा कि नई कंपनी को लाने के लिए आपको क्या ऑफर मिला है? उनके इस सवाल पर नगर आयुक्त नाराज हो गए और सदन छोड़कर निकल गए। लेकिन दोबारा जब सदन शुरू हुआ तो नगर आयुक्त ने कहा कि अगर व्यक्तिगत आरोप लगाए तो जान से मार दूंगा।

 ⁠

Read More: पीएम मोदी आज मध्य प्रदेश को देंगे बड़ी सौगात, 17,500 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास 

सदन में दोनों का जमकर विवाद हुआ। वहीं महापौर सुषमा खर्कवाल ने अपने पार्षद को जमकर लताड़ लगाई। अफ़सर के साथ हुए नाराज़गी वाले व्यवहार पर महापौर ने कहा- ‘नगर निगम हमारी मां है क्या तुम माँ का बलात्कार करते हो, इसको सभासद को पुलिस बुलाकर बाहर निकालो। वैसे नगर आयुक्त ने लखनऊ नगर निगम को जिस ईमानदारी के साथ चलाया है उसकी तारीफ़ हर कोई करता है कि वह 1*****₹ भी घूस नही लेते है ठेकेदार से लेकर जनता भी तारीफ़ करती है IAS इंद्रजीत ने नगर आयुक्त बनने से पहले गोरखपुर में CDO के पद पर भी पूरी ईमानदारी और मेहनत से काम किया है। बेहद शान्त स्वभाव के इस अफ़सर के स्वाभिमान पर जब चोट पहुंची होगी तभी वह इतना नाराज होकर सदन छोड़कर बाहर चला गया है’


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।