लखनऊ, 24 फरवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश विधानभवन के बाहर एक दम्पति ने सोमवार को आत्मदाह का प्रयास किया। मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें खुद को आग लगाने से रोक लिया।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, कानपुर के बिल्हौर स्थित मान निवादा निवासी राकेश दुबे (56) अपनी पत्नी निर्मला (54) के साथ ज्वलनशील पदार्थ लेकर विधानभवन के गेट संख्या पांच के पास पहुंचे और दोनों ने आत्मदाह का प्रयास किया। गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने समय रहते उन्हें ऐसा करने से रोक दिया।
उन्होंने बताया कि घटना के बाद दंपत्ति को हजरतगंज कोतवाली ले जाया गया जहां वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में आगे की कानूनी कार्यवाही चल रही है।
प्रारंभिक जांच के अनुसार, दम्पति ने यह कदम अपनी बेटी के लापता होने के मामले में पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट होकर उठाया है। यह मुकदमा भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 140(1) (अपहरण या अपहरण) के तहत पंजीकृत किया गया था और बाद में संशोधित किया गया था।
कानपुर पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।
भाषा सलीम नरेश मनीषा
मनीषा