उप्र : एटा में स्मार्ट मीटर लगाने गई बिजली विभाग की टीम पर हमला, प्राथमिकी दर्ज

उप्र : एटा में स्मार्ट मीटर लगाने गई बिजली विभाग की टीम पर हमला, प्राथमिकी दर्ज

  •  
  • Publish Date - July 19, 2025 / 09:00 PM IST,
    Updated On - July 19, 2025 / 09:00 PM IST

एटा, 19 जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश के एटा जिले में एक गांव में स्‍मार्ट मीटर लगाने गई बिजली विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने कथित तौर पर हमला कर दिया और अवर अभियंता (जेई) से मारपीट की। पुलिस ने शनिवार को बताया कि इस घटना के सिलसिले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है।

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

पुलिस के अनुसार नगर क्षेत्र के गांव भगीपुर में बिजली विभाग की टीम स्मार्ट मीटर और विद्युत पोल लगाने का कार्य कर रही थी, तभी कुछ स्थानीय लोगों ने इसका विरोध शुरू कर दिया। ग्रामीणों का कहना था कि पहले बिजली के खंभे लगाए जाएं, उसके बाद मीटर बदले जाएं।

इसी बीच माहौल तनावपूर्ण हो गया और एक बुजुर्ग सहित कुछ ग्रामीणों ने जेई मनीष कुमार से धक्का-मुक्की, गाली-गलौज और मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान कुमार ने संयम बरतते हुए लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन आक्रोशित भीड़ ने विभागीय कार्य में बाधा डाली और टीम पर हमला कर दिया। इस घटना का वीडियो सार्वजनिक हो गया।

जेई मनीष कुमार की तहरीर पर पुलिस ने नवनीत और ईश्वर प्रसाद के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने, मारपीट करने और अभद्र भाषा का प्रयोग करने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है।

कोतवाली नगर के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अमित कुमार सिंह ने बताया कि इस घटना के वीडियो को साक्ष्य के रूप में संज्ञान में लिया गया है और मामले की गहन जांच जारी है।

उन्‍होंने बताया कि संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई की जाएगी।

इस बीच सहायक अभियंता संघ और अवर अभियंता संघ ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

भाषा

सं, आनन्‍द, रवि कांत रवि कांत