उत्तर प्रदेश: जमीन का बैनामा नहीं करने पर भतीजों ने चाची की हत्या की

उत्तर प्रदेश: जमीन का बैनामा नहीं करने पर भतीजों ने चाची की हत्या की

  •  
  • Publish Date - June 30, 2025 / 04:21 PM IST,
    Updated On - June 30, 2025 / 05:55 PM IST

कौशांबी, 30 जून (भाषा) उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में जमीन का बैनामा नहीं करने के लिए रविवार रात दो लोगों ने अपनी ही विधवा चाची की हत्या कर दी। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि चरवा थाना क्षेत्र के मोहिउद्दीनपुर गांव में रहने वाली सावित्री देवी (63) की कोई संतान नहीं थी और उनके पति का भी देहांत हो चुका था।

उन्होंने बताया कि बीती रात (रविवार को) जमीन के विवाद में सावित्री के भतीजे राम प्रकाश उर्फ नन्हे और ओम प्रकाश उर्फ बबली ने धारदार हथियार से उनके चेहरे पर वार किया, जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई।

सिंह ने बताया कि संतान नहीं होने के कारण सावित्री ने अपने जेठ के दो बेटों राम प्रकाश और ओम प्रकाश के नाम अपनी कुछ जमीन का बैनामा किया था, जिसके बाद तीन बीघा जमीन शेष बची थी।

अधिकारी ने बताया कि इस जमीन को भी उसके भतीजे अपने नाम लिखवाना चाहते थे, जिसके लिए सावित्री देवी राजी नहीं थी।

उन्होंने बताया कि इसी कारण दोनों आरोपियों ने धारदार हथियार से अपनी ही चाची की हत्या कर दी।

अधिकारी ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है और मृतका के संबंधियों से शिकायत मिलने पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

भाषा सं राजेंद्र जितेंद्र

जितेंद्र