उप्र : कारखाने के बॉयलर में हुआ विस्फोट, एक मजदूर की मौत

उप्र : कारखाने के बॉयलर में हुआ विस्फोट, एक मजदूर की मौत

  •  
  • Publish Date - January 25, 2024 / 12:15 PM IST,
    Updated On - January 25, 2024 / 12:15 PM IST

शाहजहांपुर (उप्र), 25 जनवरी (भाषा) शाहजहांपुर जिले में खराब टायरों का प्रसंस्करण कर तेल निकालने के एक कारखाने के बॉयलर में हुए विस्फोट से एक मजदूर की मौत हो गई तथा एक अन्य घायल हो गया।

अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) सुधीर जायसवाल ने बृहस्पतिवार को बताया कि निगोही थाना क्षेत्र के घनश्यामपुर गांव के पास खराब हुए टायरों का प्रसंस्करण करके तेल निकालने के कारखाने में लगे बॉयलर में बुधवार शाम को विस्फोट हो गया। इस घटना में सीतापुर निवासी मजदूर अमित कुमार (35) की मौके पर ही मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि घटना में एक अन्य मजदूर घायल भी हुआ है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जायसवाल ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामले की जांच की जा रही है।

भाषा सं सलीम मनीषा

मनीषा