उप्र : शादी समारोह में कॉफी मशीन फटने से एक व्यक्ति की मौत, एक जख्मी

उप्र : शादी समारोह में कॉफी मशीन फटने से एक व्यक्ति की मौत, एक जख्मी

  •  
  • Publish Date - November 18, 2025 / 12:05 PM IST,
    Updated On - November 18, 2025 / 12:05 PM IST

शाहजहांपुर (उप्र), 18 नवंबर (भाषा) शाहजहांपुर जिले के मदनापुर इलाके में एक विवाह समारोह के दौरान कॉफी मशीन फटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा एक अन्य घायल हो गया।

अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) देवेंद्र कुमार ने मंगलवार को बताया कि मदनापुर थाना क्षेत्र के बरुआ पेहना गांव में अंकित नामक व्यक्ति की बहन की बारात सोमवार को फर्रुखाबाद के शमशाबाद से आई थी। इसी शादी समारोह में सुनील नामक व्यक्ति कॉफी बना रहा था। देर रात उसकी कॉफी मशीन तेज आवाज के साथ फट गई।

उन्होंने बताया कि इस हादसे में कॉफी बना रहे 30 वर्षीय सुनील की मौत हो गई जबकि पास में ही खड़ा एक अन्य व्यक्ति सचिन गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

भाषा सं. सलीम मनीषा

मनीषा