शाहजहांपुर में व्यक्ति की हत्या के आरोप में उसकी पत्नी और भांजा गिरफ्तार

Ads

शाहजहांपुर में व्यक्ति की हत्या के आरोप में उसकी पत्नी और भांजा गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - January 30, 2026 / 02:40 PM IST,
    Updated On - January 30, 2026 / 02:40 PM IST

शाहजहांपुर (उप्र), 30 जनवरी (भाषा) पुलिस ने शाहजहांपुर जिले में भांजे के साथ कथित प्रेम संबंधों के कारण अपने पति की हत्या करने की आरोपी महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान मृतक की पत्नी पूजा (25) तथा उसके भांजे आदेश (22) के रूप में की गई है।

उसने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की विधिक प्रक्रिया जारी है।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजेश द्विवेदी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को शुक्रवार को बताया कि थाना पुवाया अंतर्गत भटपुरा गांव में रहने वाले बलराम (30) का शव उसके घर में बुधवार को चारपाई पर मिला था।

द्विवेदी ने बताया कि बलराम की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या की गई थी।

उन्होंने बताया कि मृतक के भाई ने इस मामले में थाना पुवाया में शिकायत दर्ज कराई।

द्विवेदी ने शिकायत के हवाले के बताया कि पूजा के आदेश से प्रेम संबंध हैं और मृतक के भाई ने इस हत्या में उन दोनों का हाथ होने का संदेह जताया है।

उन्होंने बताया कि पुवाया पुलिस ने आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया और उसने आदेश के साथ प्रेम संबंध की बात पूछताछ के दौरान स्वीकार की।

द्विवेदी के अनुसार, पूजा ने स्वीकार किया कि उसने और आदेश ने हंसिया से बलराम का गला काटकर उसकी हत्या कर दी।

उन्होंने बताया कि मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।

भाषा सं आनन्द मनीषा सिम्मी

सिम्मी