शाहजहांपुर में किशोर की सिर पर प्रहार कर हत्या

Ads

शाहजहांपुर में किशोर की सिर पर प्रहार कर हत्या

  •  
  • Publish Date - January 31, 2026 / 12:36 PM IST,
    Updated On - January 31, 2026 / 12:36 PM IST

शाहजहांपुर (उप्र), 31 जनवरी (भाषा) शाहजहांपुर जिले में एक किशोर के सिर पर कथित रूप से किसी भारी वस्तु से प्रहार कर उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजेश द्विवेदी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि थाना अल्लाहगंज क्षेत्र के रावतपुर गांव निवासी कमलेश कुमार (17) का शव शनिवार सुबह उसके घर से करीब 200 मीटर दूर पंचायत भवन के पास मिला।

उन्होंने बताया कि किशोर के सिर पर किसी भारी वस्तु से प्रहार किए जाने के निशान मिले हैं। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की गई।

एसपी ने बताया कि वह स्वयं घटनास्थल पर मौजूद हैं। ग्रामीणों और परिजनों के अनुसार, किशोर एक ईंट भट्ठे पर काम करता था और शुक्रवार शाम काम से वापस आने के बाद अपने कमरे में चला गया था।

उन्होंने बताया कि शनिवार सुबह उसका शव पंचायत भवन के पास पाया गया।

द्विवेदी ने कहा कि मामले की गहन जांच की जा रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

भाषा सं आनन्द खारी

खारी