School Closed: छत्तीसगढ़ के स्कूल आठ दिनों तक रहेंगे बंद, दो दिन बाद लागू होगा शिक्षा विभाग का ये आदेश

School Closed: छत्तीसगढ़ में 2025 में सर्दी की छुट्टियां 22 दिसंबर से 27 दिसंबर तक घोषित की गई। शिक्षा विभाग द्वारा पहले ही शीतकालीन अवकाश घोषित किए जा चुका है।

  •  
  • Publish Date - December 18, 2025 / 08:38 PM IST,
    Updated On - December 18, 2025 / 08:42 PM IST

Chhattisgarh will remain closed for eight days

HIGHLIGHTS
  • मध्य प्रदेश में भी 10 दिन तक बंद रहेंगे स्कूल
  • राजस्थान में कुल 12 दिन स्कूल बंद रहेंगे
  • जम्मू और कश्मीर में तीन महीने के लिए बंद रहेंगे स्कूल
  • उत्तर भारत में कड़के की ठंड, 20 दिसंबर तक स्कूलों की छुट्टियां

रायपुर: Chhattisgarh School Closed, छत्तीसगढ़ के स्कूलों में विंटर वेकेशन आधिकारिक तौर पर 6 दिनों का घोषित किया है। छत्तीसगढ़ में 2025 में सर्दी की छुट्टियां 22 दिसंबर से 27 दिसंबर तक घोषित की गई। शिक्षा विभाग द्वारा पहले ही शीतकालीन अवकाश घोषित किए जा चुका है। वहीं इसके आगे और पीछे यानि 21 दिसंबर को और 28 दिसंबर को रविवार होने के कारण लगातार आठ दिनों तक स्कूल बंद रहेंगे।

मध्य प्रदेश में भी 10 दिन तक बंद रहेंगे स्कूल

MP School Closed, वहीं मध्य प्रदेश में भी ठंड और कोहरे के बीच लंबी छुट्टियां पड़ने वाली हैं। माना जा रहा है कि एमपी के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में 23 दिसंबर 2025 से सर्दी की छुट्टियां शुरू हो सकती हैं। खासकर अगर PM श्री स्कूलों की बात करें तो ऑफिशियल लिस्ट के मुताबिक, यहां स्कूल 23 दिसंबर (मंगलवार) से 1 जनवरी 2026 (गुरुवार) तक लगातार 10 दिन बंद रहेंगे।

राजस्थान में कुल 12 दिन स्कूल बंद रहेंगे

Rajsthan School Closed, राजस्थान में सर्दी की छुट्टियां पहले ही घोषित की जा चुकी हैं। राज्य में 25 दिसंबर 2025 से 5 जनवरी 2026 तक स्कूलों में विंटर वेकेशन रहेगा। यानी कुल 12 दिन स्कूल बंद रहेंगे।

उत्तर भारत में कड़के की ठंड, 20 दिसंबर तक स्कूलों की छुट्टियां

उत्तर भारत में कड़के की ठंड, शीतलहर और कोहरे ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। कोहरे के चलते विजिबिलिटी बहुत हो गई है। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में नर्सरी से 8वीं क्लास तक के स्टूडेंट्स के लिए 20 दिसंबर तक स्कूलों की छुट्टियां घोषित कर दी हैं। इसके अलावा दिल्ली की हवा में फैले प्रदूषण के चलते कई पांबदियां लागू की गई हैं।

जम्मू और कश्मीर में तीन महीने के लिए बंद रहेंगे स्कूल

जम्मू और कश्मीर में रिकॉर्ड तोड़ सर्दी के चलते राज्य शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों में लंबी छु्ट्टी घोषित की हैं। प्री प्राइमरी और 8वीं क्लास तक के स्कूल 1 दिसंबर 2025 से 28 फरवरी 2026 यानी तीन महीने के लिए बंद रहेंगे। वहीं 9वीं से 12वीं क्लास तक के स्कूल 11 दिसंबर 2025 से 28 फरवरी 2026 तक बंद रहेंगे।

छत्तीसगढ़ में स्कूल कितने दिन बंद रहेंगे?

शिक्षा विभाग ने 22 दिसंबर से 27 दिसंबर 2025 तक 6 दिन की छुट्टियां घोषित की हैं। लेकिन 21 और 28 दिसंबर को रविवार होने के कारण स्कूल लगातार 8 दिन बंद रहेंगे।

मध्य प्रदेश में छुट्टियां कब तक रहेंगी?

एमपी के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में छुट्टियां 23 दिसंबर 2025 से 1 जनवरी 2026 तक रहेंगी। यानी कुल 10 दिन स्कूल बंद रहेंगे।

राजस्थान में विंटर वेकेशन कितने दिन का है?

राजस्थान में छुट्टियां पहले ही घोषित हो चुकी हैं। यहां स्कूल 25 दिसंबर 2025 से 5 जनवरी 2026 तक बंद रहेंगे। यानी कुल 12 दिन का अवकाश रहेगा।

उत्तर प्रदेश और दिल्ली में क्या स्थिति है?

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में नर्सरी से 8वीं तक के छात्रों के लिए 20 दिसंबर तक छुट्टियां घोषित की गई हैं। दिल्ली में प्रदूषण और ठंड को देखते हुए कई पाबंदियां लागू की गई हैं।