Chhattisgarh will remain closed for eight days
रायपुर: Chhattisgarh School Closed, छत्तीसगढ़ के स्कूलों में विंटर वेकेशन आधिकारिक तौर पर 6 दिनों का घोषित किया है। छत्तीसगढ़ में 2025 में सर्दी की छुट्टियां 22 दिसंबर से 27 दिसंबर तक घोषित की गई। शिक्षा विभाग द्वारा पहले ही शीतकालीन अवकाश घोषित किए जा चुका है। वहीं इसके आगे और पीछे यानि 21 दिसंबर को और 28 दिसंबर को रविवार होने के कारण लगातार आठ दिनों तक स्कूल बंद रहेंगे।
MP School Closed, वहीं मध्य प्रदेश में भी ठंड और कोहरे के बीच लंबी छुट्टियां पड़ने वाली हैं। माना जा रहा है कि एमपी के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में 23 दिसंबर 2025 से सर्दी की छुट्टियां शुरू हो सकती हैं। खासकर अगर PM श्री स्कूलों की बात करें तो ऑफिशियल लिस्ट के मुताबिक, यहां स्कूल 23 दिसंबर (मंगलवार) से 1 जनवरी 2026 (गुरुवार) तक लगातार 10 दिन बंद रहेंगे।
Rajsthan School Closed, राजस्थान में सर्दी की छुट्टियां पहले ही घोषित की जा चुकी हैं। राज्य में 25 दिसंबर 2025 से 5 जनवरी 2026 तक स्कूलों में विंटर वेकेशन रहेगा। यानी कुल 12 दिन स्कूल बंद रहेंगे।
उत्तर भारत में कड़के की ठंड, शीतलहर और कोहरे ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। कोहरे के चलते विजिबिलिटी बहुत हो गई है। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में नर्सरी से 8वीं क्लास तक के स्टूडेंट्स के लिए 20 दिसंबर तक स्कूलों की छुट्टियां घोषित कर दी हैं। इसके अलावा दिल्ली की हवा में फैले प्रदूषण के चलते कई पांबदियां लागू की गई हैं।
जम्मू और कश्मीर में रिकॉर्ड तोड़ सर्दी के चलते राज्य शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों में लंबी छु्ट्टी घोषित की हैं। प्री प्राइमरी और 8वीं क्लास तक के स्कूल 1 दिसंबर 2025 से 28 फरवरी 2026 यानी तीन महीने के लिए बंद रहेंगे। वहीं 9वीं से 12वीं क्लास तक के स्कूल 11 दिसंबर 2025 से 28 फरवरी 2026 तक बंद रहेंगे।