उप्र : कांस्टेबल ने खाया जहर, अस्पताल में भर्ती

उप्र : कांस्टेबल ने खाया जहर, अस्पताल में भर्ती

उप्र : कांस्टेबल ने खाया जहर, अस्पताल में भर्ती
Modified Date: September 2, 2025 / 03:23 pm IST
Published Date: September 2, 2025 3:23 pm IST

बिजनौर (उप्र), दो सितंबर (भाषा) बिजनौर पुलिस लाइन में तैनात एक कांस्टेबल ने मंगलवार की सुबह जहरीला पदार्थ खा लिया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार बाजपेयी ने बताया कि बुलंदशहर जिले के अहमदगढ़ थाना क्षेत्र के डोमला हसनगढ़ निवासी अमित (25) नजीबाबाद में किराए के कमरे में रह रहा था। उन्होंने बताया कि मंगलवार की सुबह अमित ने जहरीला पदार्थ खा लिया और उसे गंभीर हालत में मेरठ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उन्होंने बताया कि अमित वर्तमान में बिजनौर पुलिस लाइन में तैनात है। अमित के कमरे से एक पत्र मिला है जिसमें घरेलू कलह के साथ-साथ एक महिला के परिवार द्वारा उत्पीड़न का भी जिक्र किया गया है। बहरहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 ⁠

भाषा सं. सलीम मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में