उत्तर प्रदेश: मेरठ गांव से अगवा की गई दलित महिला मिली; आरोपी हिरासत में

उत्तर प्रदेश: मेरठ गांव से अगवा की गई दलित महिला मिली; आरोपी हिरासत में

  •  
  • Publish Date - January 10, 2026 / 11:22 PM IST,
    Updated On - January 10, 2026 / 11:22 PM IST

मेरठ (उप्र), 10 जनवरी (भाषा) मेरठ के सरधना क्षेत्र के कपसाड़ गांव से अपहृत 20 वर्षीय दलित युवती पुलिस को शनिवार को सहारनपुर जिले में मिली और इस मामले के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

युवती को घटना के तीन दिन बाद सुरक्षित बचा लिया गया। आरोपी ने युवती के अपहरण के दौरान पीड़िता की बुजुर्ग मां की कथित तौर पर हत्या कर दी गई थी।

एक अधिकारी ने बताया कि मेरठ और सहारनपुर पुलिस के संयुक्त अभियान में युवती को सुरक्षित बचा लिया गया।

उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान पारस के रूप में हुई है और उसे हिरासत में लिया गया है तथा उसे एवं पीड़िता को आगे की पूछताछ के लिए मेरठ लाया जा रहा है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन ताड़ा ने कहा, ‘अपहृत युवती को सुरक्षित बचा लिया गया है और आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। कानून-व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।’

उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की।

पुलिस के अनुसार, घटना बृहस्पतिवार सुबह हुई जब आरोपी ने युवती को बचाने की कोशिश कर रही उसकी बुजुर्ग मां पर धारदार हथियार से कथित तौर पर हमला किया और इसके बाद उसने युवती का अपहरण कर लिया। आरोपी तब से फरार था।

पुलिस ने कहा कि पूछताछ के दौरान सामने आने वाले तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

भाषा सं आनन्द सिम्मी

सिम्मी