सुलतानपुर, तीन मार्च (भाषा) उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले के कादीपुर क्षेत्र में सोमवार की दोपहर एक सड़क हादसे में ई-रिक्शा चालक की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक घटना चांदा-कादीपुर रोड पर कादीपुर खुर्द गांव के पास सोमवार दोपहर को हुई। कादीपुर खुर्द निवासी मुरली निषाद (65) सुबह अपने घर से बैट्री रिक्शा में कादीपुर जा रहे थे। कादीपुर खुर्द मोड़ के पास उनका बैट्री रिक्शा अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में मुरली गंभीर रूप से घायल हो गए। आस-पास के ग्रामीणों ने तुरंत उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कादीपुर पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
कादीपुर पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक ए के सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए जनपद मुख्यालय भेज दिया। उन्होंने कहा कि तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
भाषा
सं, आनन्द, रवि कांत रवि कांत