Bareilly News, file image
बरेली: Bareilly News, बरेली जिला मुख्यालय के कैंट थाना क्षेत्र में दबंगों द्वारा दलित किशोर को कथित तौर पर उसके घर के पास से अगवा कर एक तालाब के पास ले जाकर निर्वस्त्र कर पिटाई करने के मामले में शुक्रवार को पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को जानकारी दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बरेली के पुलिस अधीक्षक (नगर) मानुष पारीख ने बताया कि पीड़ित किशोर की मां की तहरीर पर पुलिस ने मुकुल यादव, सुभाष यादव उर्फ एडी, सुल्तान, आयुष और बासु के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस के मुताबिक पिटाई के दौरान आरोपियों ने तमंचे व चाकू के बल पर किशोर को निर्वस्त्र कर दिया। घटना के एक दिन बाद वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो रहा है। पुलिस के अनुसार कैंट थाना क्षेत्र के सदर बाजार इलाके की रहने वाली आरती देवी ने बेटे के साथ हुई इस घटना की शिकायत दर्ज दर्ज कराई है। उनके पति मजदूरी करते हैं और वह एक निजी स्कूल में काम करती है।
Bareilly News, आरती के मुताबिक 31 दिसंबर की रात उसका 16 वर्षीय बेटा घर के पास टहल रहा था, तभी आहीर मोहल्ला निवासी मुकुल यादव, सुभाष यादव उर्फ एडी, सुल्तान, आयुष और बासु उसके घर के पास पहुंचे और उसके बेटे को जबरन बाइक पर बैठाकर अपने साथ चनेहटा रोड स्थित बने तालाब के पास ले गए। वहां तमंचे और चाकू के दम पर किशोर को बुरी तरह से पीटा गया।
उसने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि आरोपियों ने मारपीट कर किशोर को निर्वस्त्र कर दोबारा उसकी पिटाई की और घटनाक्रम का वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया मंच पर साझा कर दिया। तहरीर के अनुसार इस दौरान किशोर किसी तरह अपनी पैंट आरोपियों से छीनकर मौके से भागा, जिससे उसकी जान बच गई। उसने घर पहुंचकर परिजनों को घटना की पूरी जानकारी दी। चर्चा है कि किशोर की मुकुल से कुछ दिन पहले इंस्टाग्राम पर किसी बात को लेकर मामूली कहासुनी हुई थी। इस पर मुकुल ने उसे 15 जनवरी तक जान से मारने की धमकी दी थी।