उप्र : आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

उप्र : आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

  •  
  • Publish Date - June 23, 2025 / 11:44 AM IST,
    Updated On - June 23, 2025 / 11:44 AM IST

भदोही (उप्र), 23 जून (भाषा) भदोही में 21 साल की युवती को शादी का झांसा देकर उससे शारीरिक संबंध बनाने, चोरी छिपे अश्लील वीडियो बनाने, चार महीने तक यौन शोषण करने और शादी से इनकार करने पर युवती के फंदा लगाकर खुदकुशी करने के मामले में चार लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अशोक कुमार मिश्रा के आदेश पर मुख्य आरोपी कलीम, उसके भाई हलीम, पिता सलीम और मां सितारा के खिलाफ 20 जून को सुसंगत धाराओं में शहर कोतवाली में मामला दर्ज किया गया।

शहर कोतवाली निरीक्षक सच्चिदानंद पांडेय ने बताया कि डूडवा धरमपुरी कॉलोनी निवासी शहंशाह ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अशोक कुमार मिश्रा की अदालत में तीन अप्रैल को दायर याचिका में बताया कि उसकी बहन ने 26 मार्च, 2025 को घर में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली थी।

शंहशाह का आरोप है कि उसके रिश्तेदार कलीम ने उसकी बहन को शादी का झांसा देकर उससे शारीरिक संबंध बनाया और चोरी-छिपे उसका अश्लील वीडियो भी बनाया और इसे सोशल मीडिया पर प्रसारित करने की धमकी देकर चार महीने तक उसका यौन शोषण किया।

सच्चिदानंद पांडेय ने बताया कि कलीम द्वारा शादी से इनकार करने पर शहंशाह की बहन ने खुदकुशी कर ली। फिलहाल सभी आरोपी फरार हैं और आगे की विधिक जांच की जा रही है।

भाषा सं राजेंद्र मनीषा सुरभि

सुरभि