उत्तर प्रदेश: वाराणसी में गैस सिलेंडर फटने से दुकानों में लगी आग, कोई हताहत नहीं

उत्तर प्रदेश: वाराणसी में गैस सिलेंडर फटने से दुकानों में लगी आग, कोई हताहत नहीं

  •  
  • Publish Date - March 31, 2025 / 04:09 PM IST,
    Updated On - March 31, 2025 / 04:09 PM IST

वाराणसी, 31 मार्च (भाषा) उत्तर प्रदेश के वाराणसी में सोमवार सुबह एक बाजार में गैस सिलेंडर फटने से आग लग गयी, जिसने आस-पास की कुछ दुकानों को चपेट में ले लिया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि कैंट स्टेशन के सामने ‘नाइट मार्केट’ में लगी आग से कुछ दुकानों को क्षति पहुंची लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ।

सिगरा थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि कैंट स्टेशन के सामने ‘नाइट मार्केट’ में खंभा संख्या 59 के नीचे सोमवार सुबह गैस सिलेंडर फटने से आग लग गयी।

उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग व पुलिस बल मौके पर पहुंचा और थोड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।

अधिकारी ने बताया कि आग से अगल-बगल की कुछ दुकानों को भी नुकसान पहुंचा लेकिन किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

भाषा सं आनन्द जितेंद्र

जितेंद्र