उप्र : घर के बाहर खेल रही बच्ची को टेंपो ने मारी टक्कर, मौत

उप्र : घर के बाहर खेल रही बच्ची को टेंपो ने मारी टक्कर, मौत

उप्र : घर के बाहर खेल रही बच्ची को टेंपो ने मारी टक्कर, मौत
Modified Date: March 5, 2025 / 10:32 pm IST
Published Date: March 5, 2025 10:32 pm IST

आगरा (उप्र), पांच मार्च (भाषा) आगरा में अपने घर के बाहर खेल रही तीन वर्षीय बच्ची को टेंपो ने टक्कर मार दी। इस हादसे में बच्ची की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक, हादसे में बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गयी और परिजनों ने चालक को पकड़ लिया। आरोप है कि अस्पताल ले जाते समय टेंपो चालक रास्ते में मारपीट कर बच्ची और परिजन को छोडक़र भाग गया। इससे देर हो गयी और बच्ची ने दम तोड़ दिया।

शिकायत पर पुलिस पहुंची और टेंपो को जब्त किया। आरोपी चालक के खिलाफ थाना जगदीशपुरा में मुकदमा दर्ज किया गया है।

 ⁠

पीड़ित बच्ची की पहचान अयाना पुत्री अरमान के रूप में हुई है।

थाना जगदीशपुरा प्रभारी आनंदवीर ने बताया कि टेंपो को जब्त कर लिया गया है और मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है।

भाषा शफीक

शफीक


लेखक के बारे में