उप्र: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने स्थापना दिवस पर जनता को बधाई दी

Ads

उप्र: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने स्थापना दिवस पर जनता को बधाई दी

  •  
  • Publish Date - January 23, 2026 / 03:51 PM IST,
    Updated On - January 23, 2026 / 03:51 PM IST

लखनऊ, 23 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने राज्य के ‘स्थापना दिवस’ की पूर्व संध्या पर राज्य की जनता को बधाई दी।

शुक्रवार को जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार, स्थापना दिवस की औपचारिक शुरुआत शनिवार को लखनऊ में होगी, जहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

यहां जारी एक बयान के मुताबिक, राज्यपाल ने अपने बधाई संदेश में कहा, “गंगा-यमुना की पुण्यधारा से सिंचित, सांस्कृतिक वैभव से समृद्ध एवं ऐतिहासिक गौरव से दीप्त उत्तर प्रदेश, भारत की आत्मा का उज्ज्वल और जीवंत प्रतिबिंब है।”

उन्होंने कहा, “यह वही पुण्यभूमि है, जहा ऋषि-मुनियों की साधना ने चेतना को दिशा दी, संतों की करुणा ने मानवता को संस्कारित किया, वीरों के शौर्य ने स्वाभिमान को सुदृढ़ किया तथा जन-जन की श्रमशीलता ने राष्ट्र निर्माण की नींव को सशक्त बनाया।”

राज्यपाल ने कहा, “उत्तर प्रदेश निरंतर प्रगति, नवाचार एवं लोककल्याण के पथ पर अग्रसर रहते हुए देश की उन्नति में अपनी अग्रणी भूमिका निभाता रहे ऐसी मैं कामना करती हूं।”

भाषा आनन्द जितेंद्र

जितेंद्र