उप्र : शराब पीने को लेकर विवाद के बाद पति पत्नी की ट्रेन की चपेट में आने से मौत

उप्र : शराब पीने को लेकर विवाद के बाद पति पत्नी की ट्रेन की चपेट में आने से मौत

  •  
  • Publish Date - October 13, 2023 / 12:51 PM IST,
    Updated On - October 13, 2023 / 12:51 PM IST

वाराणसी (उप्र), 13 अक्टूबर (भाषा) वाराणसी के सारनाथ थाना अंतर्गत पंचकोशी रेलवे क्रॉसिंग पर शराब पीने को लेकर हुए विवाद के बाद ट्रेन की चपेट में आने से पति पत्नी की मौत हो गयी।

सहायक पुलिस आयुक्त अमित कुमार ने शुक्रवार को बताया कि सारनाथ थाना के पंचकोशी रेलवे क्रॉसिंग के पास रहने वाला 30 वर्षीय गोविंद सोनकर शराब का आदी था। बुधवार की रात वह शराब पी रहा था और इसी बात को लेकर उसका उसकी 28 वर्षीय पत्नी खुशबू सोनकर से झगड़ा हो गया। गुस्साई पत्नी रेलवे पटरी पर लेट गयी और गोविंद उसे बचाने के लिए गया।

सहायक पुलिस आयुक्त के अनुसार, इस बीच तेज रफ्तार से आ रही ट्रेन की चपेट में आने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी।

सारनाथ थानाध्यक्ष आशीष कुमार ने बताया कि मृतक दम्पत्ति के तीन बच्चे हैं। गोविंद सोनकर फल की दुकान लगाता था।

कुमार ने बताया कि पुलिस ने मृतक दंपति के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं और मामले की जांच कर रही है।

भाषा सं जफर मनीषा

मनीषा