उप्र : मानसिक रूप से परेशान किसान ने की गोली मारकर आत्महत्या

उप्र : मानसिक रूप से परेशान किसान ने की गोली मारकर आत्महत्या

  •  
  • Publish Date - July 12, 2023 / 10:21 AM IST,
    Updated On - July 12, 2023 / 10:21 AM IST

प्रतापगढ़ (उप्र), 12 जुलाई (भाषा) प्रतापगढ़ जिले के रानीगंज क्षेत्र में अपनी बीमारी से परेशान एक किसान ने तमंचे से गोली मारकर कथित रूप से खुदकुशी कर ली।

पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि रानीगंज थाना क्षेत्र के प्रीतम तिवारीपुर गांव के निवासी संसार नाथ सिंह (60) ने मंगलवार को देवगढ़ कमासिन गांव में तमंचे से कनपटी पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

उन्होंने बताया कि तिवारी मधुमेह और उच्च रक्तचाप की बीमारी की वजह से मानसिक रूप से परेशान था। मंगलवार को वह ब्लड प्रेशर की जांच कराने के लिए घर से निकला था तभी रास्ते में दुर्गा चबूतरे पर बैठ कर उसने खुदकुशी कर ली।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

भाषा सं सलीम मनीषा

मनीषा