इटावा, 10 मई (भाषा) उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में शनिवार को चंबल स्थित कछरिया बाबा आश्रम के दर्शन के लिए जा रही श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रैक्टर-ट्राली के अनियंत्रित होकर पलने से एक महिला की मौत हो गयी और करीब छह अन्य लोग घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) नागेंद्र चौबे ने बताया कि मध्यप्रदेश के भिंड जिले के उमरी गांव से दर्जन भर श्रद्धालु एक ट्रैक्टर-ट्राली में सवार होकर सहसो थाना क्षेत्र में कछरिया बाबा दर्शन के लिए जा रहे थे कि तभी टिटावली मार्ग पर वाहन के अनियंत्रित होकर पलट कर सड़क किनारे गढ्ढे मे जा गिरने से एक महिला की मौत हो गयी और करीब छह अन्य लोग घायल हो गए।
उन्होंने बताया कि सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया।
अधिकारी ने बताया कि मृतक महिला की पहचान ऊमरीकिटी गांव की रहने वाली रानी देवी (35) के रूप में हुई।
उन्होंने बताया कि घायलों काका उपचार जारी है और पुलिस मामले में अग्रिम कार्रवाई कर रही है।
भाषा सं आनन्द जितेंद्र
जितेंद्र