उप्र: गाजियाबाद में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद चार लुटेरों को गिरफ्तार किया
उप्र: गाजियाबाद में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद चार लुटेरों को गिरफ्तार किया
गाजियाबाद, 27 अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में पुलिस ने सोमवार सुबह मुठभेड़ के बाद चार संदिग्ध लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ में दो बदमाशों को गोली लगी है।
वेव सिटी की सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) प्रियाश्री पाल ने पत्रकारों को बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस ने एक खड़े ऑटो-रिक्शा से चार अपराधियों को पकड़ने की कोशिश की।
उन्होंने बताया कि जब पुलिस की टीम वहां पहुंची तब ऑटो चालक ने भागने कोशिश, जिसके बाद पुलिस ने ऑटो का पीछा किया और बदमाशों ने खुद को घिरा हुआ पाकर गोलीबारी शुरू कर दी।
अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने भी आत्मरक्षा में गोलियां चलाईं और बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में दो लुटेरों के पैरों में गोली लगी है जबकि दो को बिना किसी चोट के गिरफ्तार कर लिया गया।
प्रियाश्री ने बताया कि लुटेरों की पहचान इरफान (41), शादाब (24), अमन गर्ग (22) और नाजिम (23) के रूप में हुई है।
उन्होंने बताया कि आरोपियों के पास से 315 बोर के दो तमंचे और दो कारतूस बरामद किए हैं।
अधिकारी ने बताया कि विधिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद चारों को भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) और शस्त्र अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत जेल भेज दिया गया।
भाषा सं आनन्द जितेंद्र
जितेंद्र

Facebook



